-->
डम्पर व कार की आमने-सामने से टक्कर, जिसमें कार सवार तीन लोगों की मौके पर मृत्यु

डम्पर व कार की आमने-सामने से टक्कर, जिसमें कार सवार तीन लोगों की मौके पर मृत्यु

 


डम्पर व कार की आमने-सामने से टक्कर, जिसमें कार सवार तीन लोगों की मौके पर मृत्यु

डम्पर और कार मे जोर दार टक्कर पाच की मौत 

वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। आज दिनांक 11.02.2025 को सुबह करीब 07:30 बजे बहराइच-लखनऊ मार्ग पर करीमबेहड़ गुप्ता ढाबा के पास डम्पर व कार की आमने-सामने से टक्कर हो गई जिसमें कार सवार तीन लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई तथा दो लोगों की सीएचसी कैसरगंज में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है व एक की हालत गंभीर है। 

मृतक में गुलाम हजरत उम्र करीब 60 वर्ष, अबरार अहमद पुत्र गुलाम हजरत उम्र करीब 28 वर्ष, चालक चांद मोहम्मद पुत्र लाल साहब, 18 दिन की एक बच्ची, श्रीमती फातिया बेगम पत्नी गुलाम हजरत उम्र करीब 56 वर्ष हैं। श्रीमती रुकैया बेगम उम्र करीब 22 वर्ष गंभीर रूप से घायल है जिन्हें जिला अस्पताल बहराइच रेफ़र किया गया है, अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।