-->
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बहराइच की मौजूदगी में पुलिस लाइन सभागार में की गयी समन्वय बैठक

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बहराइच की मौजूदगी में पुलिस लाइन सभागार में की गयी समन्वय बैठक



जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बहराइच की मौजूदगी में पुलिस लाइन सभागार में बैठक

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बहराइच की मौजूदगी में पुलिस लाइन सभागार में की गयी समन्वय बैठक

महाशिवरात्रि (दिनांक 26.02.25) के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु पुलिस महानिरीक्षक  देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा की अध्यक्षता में जिलाधिकारी  व पुलिस अधीक्षक  बहराइच की मौजूदगी में पुलिस लाइन सभागार में की गयी समन्वय बैठक, सर्वसम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश


वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। आज दिनांक 22.02.2025 को आगामी पर्व महाशिवरात्रि को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस महानिरीक्षक  देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा श्री अमित पाठक की अध्यक्षता में जिलाधिकारी  बहराइच श्रीमती मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक  बहराइच की मौजूदगी में जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के साथ समन्वय बैठक की गयी।

 बैठक में महोदय द्वारा अपने सम्बोधन में बताया गया कि आगामी पर्व महाशिवरात्रि, होलिका दहन, रंगोत्सव व विभिन्न आयोजनों के चलते भारी संख्या श्रद्धालुओं के धार्मिक स्थलों पर आने की संभावना है जिसमें उनके आवागमन को सुगम बनाने तथा सुरक्षा के दृष्टिगत विगत वर्ष की तरह बेहतर सुरक्षा के इंतजाम किये जा रहे हैं। महोदय द्वारा बॉर्डर पर विशेष सतर्कता बरतने, चेकिंग अभियान चलाने, सभी थाना क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने, प्रत्येक धार्मिक स्थलों, भीड़ संभावित क्षेत्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने, सीसीटीवी कैमरे से निगरानी, डीजे संचालकों को विवादित गाने आदि न चलाने हेतु माननीय न्यायालय के आदेशों व निर्देशों से अवगत करा जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिये गये हैं तथा भ्रामक खबरों, अफवाहों आदि पर प्रभावी रोकथाम हेतु सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया। 


        बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर  बहराइच, एडीएम  बहराइच, समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रशासनिक अधिकारी/ जनपद के समस्त थाना प्रभारी उपस्थिति रहे।


        इसी क्रम में पुलिस महानिरीक्षक  द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर बेहतर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत जनपद के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों यथा पयागपुर क्षेत्र स्थित सिद्धपीठ बाबा बागेश्वरनाथ मंदिर, नगर क्षेत्र स्थित सिद्धनाथ मंदिर, जहां महाशिवरात्रि जहाँ पर श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ की संभावना है, का भ्रमण किया गया। भ्रमण कर मंदिर परिसर में स्थानीय संभ्रांतजनों एवम् मंदिर महंथ से वार्ता कर विभिन्न समस्याओं व उनके समाधान पर चर्चा की गयी।