
प्रलय की प्रतीक्षा न करें, धरती को अभी से हराभरा बनाएंः सीएम योगी
रविवार, 16 फ़रवरी 2025
प्रलय की प्रतीक्षा न करें, धरती को अभी से हराभरा बनाएंः सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुम्भ की आस्था और जलवायु परिवर्तन से संबंधित जलवायु सम्मेलन का किया शुभारंभ। सीएम बोले- जीव और जंतुओं का जीवन चक्र मनुष्य के साथ जुड़ा हुआ, उनका अस्तित्व रहेगा तभी मनुष्य का अस्तित्व रहेगा।
कुम्भ का यही संदेश, आस्था के साथ जलवायु परिवर्तन के कारकों पर विचार करते हुए निवारण का करें उपाय। हमारी पवित्र नदियां धरती की धमनियां, धमनियां सूख गईं या प्रदूषित हुईं तो भयावह होगी स्थिति।
श्रद्धालुओं से सीएम योगी की अपील, महाकुम्भ में जाम से बचने के लिए निर्धारित पार्किंग में ही खड़े करें वाहन। दिल्ली हादसे पर सीएम योगी ने जताया अफसोस, सभी पुण्य आत्माओं को अर्पित की विनम्र श्रद्धांजलि।