-->
डीएम ने बीडीओ पयागपुर, सीडीपीओ व कृषि कार्यालय तथा पशु चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

डीएम ने बीडीओ पयागपुर, सीडीपीओ व कृषि कार्यालय तथा पशु चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण


 डीएम ने बीडीओ पयागपुर, सीडीपीओ व कृषि कार्यालय तथा पशु चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण  

सीडीपीओ व कृषि कार्यालय तथा पशु चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण  

वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। बहराइच कार्यालयों एवं परिसर की साफ-सफाई, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति, अभिलेखों के रख-रखाव, उपलब्ध संसाधनों इत्यादि का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय पयागपुर, सीडीपीओ कार्यालय, किसान कल्याण केन्द्र तथा पशु चिकित्साधिकारी पयागपुर के कार्यालय का निरीक्षण किया।

 विकास खण्ड मुख्यालय पयागपुर परिसर के निरीक्षण के दौरान डीएम ने साफ-सफाई पर संतोष व्यक्त करते हुए खण्ड विकास अधिकारी दिपेन्द्र पाण्डेय को निर्देश दिया कि परिसर में जहां पर भी स्थान रिक्त हो शोभाकार पौधे रोपित करा दें।

विकास खण्ड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान डीएम ने कक्ष-कक्षों की साफ-सफाई एवं अभिलेखों के रख-रखाव को देखा तथा उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। डीएम ने आवास, मनरेगा, एनआरएलएम, आईजीआरस एवं शिकायत पटल का निरीक्षण करते हुए आवश्यक जानकारी प्राप्त की। 

डीएम ने निर्देश दिया कि आईजीआरएस एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाले आवेदन-पत्रों का निस्तारण गुणवत्तापूर्वक व समय से ,किया जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि आवासीय योजनाओं में निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराया जाय तथा गार्ड फाइल एवं विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित शासनादेशों को सुरक्षित सुव्यवस्थित ढंग से रखा जाय।