
इमामगंज से बरदहा जाने वाली सड़क के किनारे गंदगी का साम्राज्य राहगीरों का निकलना मुश्किल।
इमामगंज से बरदहा जाने वाली सड़क के किनारे गंदगी का साम्राज्य।
इमामगंज से बरदहा जाने वाली सड़क के किनारे गंदगी का साम्राज्य राहगीरों का निकलना मुश्किल।
वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। बहराइच नानपारा बताते चलें की जिले के नानपारा तहसील के अंतर्गत आने वाली इमामगंज सड़क से बरदहा जाने वाली सड़क के किनारे गंदगी फैली हुई है जिससे आम जनता का निकलना मुश्किल हो रहा है। काफी दुर्गंध आती है ऐसा लग रहा है कि जैसे कि इस दुर्गंध से उल्टी हो जाएगी और तबियत खराब हो जाएगी लेकिन इस गंदगी के तरफ जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों की नजर नहीं है जबकि सड़क के किनारे दुकाने भी बनी हुई हैं उन दुकानों के सामने सड़क निकली हुई है और सड़क के किनारे गंदगी फैली हुई है।
वह सभी दुकानदार गंदगी के चपेट में आ जाते हैं। दुकानों पर बैठना मुश्किल हो जाता है लेकिन उन दुकानदारों की भी कोई सुनने वाला नहीं है बच्चा बहादुर सिंह ने बताया कि हमने कई बार जिम्मेदार अधिकारियों जनप्रतिनिधियों से बातचीत किया की सड़क के किनारे जो गंदगी फैली है उसको साफ सफाई करादीजिए दुर्गंध ना आवे लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है पुरुषोत्तम तिवारी ने भी यह बताया की सड़कके किनारे गंदगी फैली हुई है।
क्या किसी अधिकारी की नजर नहीं पड़ती है या जनप्रतिनिधि की नजरनहीं पड़ती है या कर्मचारी कीनजर नहीं पड़ती है लेकिन सब अनदेखीकर देते हैं बच्चा बहादुर सिंह और पुरुषोत्तम तिवारी ने सरकार से मांग की है कि ऐसे जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए क्योंकि सभी जिम्मेदार व्यक्ति हैं लेकिन अनदेखी करते हैं और सरकार के आदेशों का पालन नहीं करते सड़क के किनारे जो गंदगी फैली हुई है। आप सभी लोग इस फोटो के माध्यम से देख सकते हैं की क्या सच है क्या झूठ है यदि सरकार इस समस्या को संज्ञान में ले और जांच कराए तो दूध का दूध और पानी का पानी निकल सकता है।
सच्चाई तभी सामने आएगी जब उच्च अधिकारी जांच करेंगे और यदि ठंडे बस्ते में डाल देंगे तो फिर अधिकारी कर्मचारी और जन् प्रतिनिधियों का ही बोलबाला रहेगा इसलिए सरकार को संज्ञान मेंलेना चाहिए जो कि जनहित में जरूरी है।