
विटाना एण्ड चंद्रावती हॉस्पिटल प्रकरण में भीम आर्मी देवी पाटन मंडल संयोजक एस के राजगुरु जी मृतक परिवार से मिले, अयोध्या कि बेटी को न्याय दो निकाला केंडल मार्च।
अयोध्या कि बेटी को न्याय दो निकाला केंडल मार्च।
विटाना एण्ड चंद्रावती हॉस्पिटल प्रकरण में भीम आर्मी देवी पाटन मंडल संयोजक एस के राजगुरु जी मृतक परिवार से मिले, अयोध्या कि बेटी को न्याय दो निकाला केंडल मार्च।
रिपोर्ट वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। विटाना एण्ड चंद्रावती हॉस्पिटल के प्रकरण में पीड़ित परिवार ने भीम आर्मी मंडल संयोजक एस के राजगुरु से न्याय के गुहार लगाई थी रविवार को मंडल संयोजक राजगुरुजी अपने मंडलीय टीम को लेकर पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और परिवार का हाल-चाल लिया। जिसमें मृतक की पत्नी रश्मि पासवान ने अस्पताल कर्मियों और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया की मृत्यु के पश्चात भी इलाज जारी रखा और उनसे लाखों रुपए वसूले गए और परिवार के किसी भी सदस्य को मरीज़ से मिलने नहीं दिया जा रहा था। और आप्रेशन के नाम पर और पैसों कि डिमांड कि जा रही थी। पीडिता ने अपने खेत बेचकर पहले ही लाखों रुपये दे चुकी थी। परिवार के लोगों ने मरीज़ को देखने कि जिद कि तो अस्पताल कर्मियों ने आनाकानी शुरू कर दी शक होने पर जब परिजन जबरदस्ती कि तो अस्पताल कर्माचारियों के द्वारा धक्का-मुक्की हुयी और एक बच्ची कि उंगली भी कट गयी और जब पता चला कि मरीज कि मृत्यु हो गई है तो मामला गंभीर हो गया डॉक्टरों, कर्मचारियों ने मारपीट शुरू कर दिया। पीड़ित की माँ कहना कि उसके साथ बहुत गलत हुआ है बेटे से मिलने भी नहीं दे रहे थे लगातार पैसों कि मांग कर रहे थे।
अपना बेटा को मांगने पर कर्मचारियों ने मारपीट शुरू कर दी और धमकी भी दिया और कहा कि कुछ नहीं कर पाओगे।
मौके प़र पुलिस ने मामले को शांत कराया लेकिन उन्होंने ने भी भी ज़बर्दस्ती दाह संस्कार करवा दिया।
गुरुजी ने लोगों कि बात को सुना। मृतक की दो बेटी और दो मासूम बेटे है, और परिवार को आश्वासन दिया है कि आपकी हर सम्भव मदत कि जाएगी जरूरत पड़ेगी तो धरना प्रदर्शन भी करेंगे। लेकिन हम शांत नहीं बैठेंगे। उपस्थित प्रशानिक अधिकारियों को पीड़ित परिवार के तरफ से मांग पात्र दिया गया है, जिसमें मुख्य मांगे __पीएम दोबारा कराया जाए।
विटाना एण्ड चंद्र वटी अस्पताल सीज हो, आर्थिक सहयोग मिले (पचास लाख रुपये), बच्चों को पढ़ने लिखने भरण-पोषण के लिए खर्च, अस्पताल कर्मियों द्वारा परिवार के साथ मारपीट गाली गलौज का मुक़दमा दर्ज हो,...आदि और शाम को अयोध्या कि मासूम बेटों को न्याय दो कि मांग को लेकर अम्बेडकर पार्क से केंडल मार्च निकाला और घंटाघर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।
मंडल संयोजक एस के राजगुरु जी ने वर्तमान डबल इंजन सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार रामराज और अमृत काल की बात करती है लेकिन भगवान राम के नगरी में ही बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, अभी कितनी निर्भया और कितनी मनीषा, अयोध्या कि बेटी को न्याया दो, एक तरफ सरकार कहती है की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लेकिन बेटियां कहां सुरक्षित हैं और किससे बचाए..?
माननीय योगी जी कहते हैं कि बच्चियों के साथ अगर "एक चौराहे पर छेड़खानी होगी तो दूसरे चौराहे पर यमराज से मुलाकात होगी" और उनके लिए बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी
इन हैवानों के लिए यमराज और बुलेट ट्रेन कहा है...?
आखिर इन हैवानों को इतना हौसला कहां से आता है कि इस तरह के जघन्य अपराध करते हैं, ऐसे हैवानों को फास्ट ट्रैक में केस चलाकर जल्द से जल्द फंसी होनी चाहिए और आपसे अगर बहन बेटियों को सुरक्षा नहीं हो पा रही तो इस्तीफा दे दीजिए।
बहना हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिंदा है।
बहनो के सम्मान में भीम आर्मी मैदान मे के बेनर कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के हांथ में थे।
इस मौके पर मंडल महासचिव एडवोकेट राजकुमार,नरेंद्र भानु मंडल सहसंयोजक, मोहम्मद हुसैन मंडल सह संयोजक, सुरेश पासवान जिला संयोजक बहराइच, रामचंद्र भास्कर, डॉ राजेंद्र भारती, मनीष भास्कर, इंजीनियर चंद्रदीप सिंह आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।