
सच्चा कहानीकार मेरा रामलाल है...
सच्चा कहानीकार मेरा रामलाल है...
चित्तौरा ब्लॉक के बेरिया स्थित एकेडमी आयोजित किया गया संगोष्ठी व सम्मान समारोह कार्यक्रम
वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। बुधवार को चित्तौरा ब्लॉक क्षेत्र के बेरिया स्थित किंडर ज्वाय एकेडमी में उत्तर प्रदेश उर्दू एकेडमी के तत्वावधान में कहानीकार रामलाल की यादगार में संगोष्ठी व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रंजीत कौर व एकता श्रीवास्तव रही। कार्यक्रम शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ किया गया। साहित्यकारों ने कहानीकार रामलाल के व्यक्तित्व उनके कृतित्व पर प्रकाश डाला।
शायर मजहर सईद ने पढ़ा कि सच्चा कहानीकार मेरा रामलाल है,सूरज सदा कतो का है,वो ला जवाल है।कवियत्री फौजिया अमीन ने पढ़ा सबसे प्यारा मेरा हिन्दुस्तान है...,! संगोष्ठी में अजीज जरवली,प्रीती मिश्रा, ने भी अपनी-अपनी रचनाएं पेश की। डा मसीहुद्दीन खान, डा मेराजुद्दीन, डा सुफियान अहमद,डा राजकमल गुप्ता, मो० जमाल अहमद सिद्दीकी ने कहानीकार राम लाल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रामलाल ने कहानियां,उपन्यास, सफरनामा के अलावा रेडियो ड्रम भी लिखें और उन्होंने जो कुछ लिखा वह साहित्य के लिए लिखा अपने मुल्क के आवाम के लिए लिखा। उर्दू के लिए उन्होंने काफी कुर्बानी दी।
कार्यक्रम का संचालन डा मसीहुद्दीन खान व अध्यक्षता डॉ देवेन्द्र प्रताप बहादुर श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में साहित्य एवं सामाजिक कार्यो से जुड़े 36 लोगों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर दीपक मौर्य,अभय प्रकाश नारायण मौर्य, हर्षिता श्रीवास्तव, दर्शिता श्रीवास्तव, आफरीन, प्रीती मिश्रा,हेमंत,सूरज आफरीन,रीशू मिश्रा,समेत अन्य लोग मौजूद रहे।