-->
बहराइच में बहुत ही  हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया संत शिरोमणि रविदास जयंती

बहराइच में बहुत ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया संत शिरोमणि रविदास जयंती


बहराइच में बहुत ही  हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया संत शिरोमणि रविदास जयंती

वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। अम्बेडकर नगर बलवापुर अम्बेडकर पार्क से विशाल शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ शुरू होकर बेलवापुर पहुचा उपरोक्त कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि भीम आर्मी देवी पाटन मंडल संयोजक आदरणीय एस के राज गुरुजी रहे।

गुरुजी ने बाबा साहब डॉ बी आर अम्बेडकर जी व संत शिरोमणि रविदास जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शोभा यात्रा कि शुरूवात कि सभी लोगों बहुत ही हर्षोल्लाह के साथ शोभा यात्रा में बाबा साहब की जय भीम के नारे व बाबा साहब के मिशनरी गीतों पर डांस कर रहे थे।साथ ही भीम आर्मी के गाने पर सभी खूब आनंदित हुए। 

बेलवापुर चौराहे पर लाला पुरवा खजुआ से भी शोभायात्रा पहुचा तीनों जगहों के शोभायात्रा पहुचने से पूरे चौराहे पर जाम लगा गया और पूरे चौराहे पर जय भीम,  और बाबा साहब, गुरु रविदास के नारे से गूंज गया।

कार्यक्रम में पहुच कर कार्यकर्ताओं का जोश देख कर मन बहुत आनंदित हो गया।

कार्यक्रम आयोजकों को बहुत बहुत धन्यबाद दिया जिसमें मा श्याम देव चक्रवाती जी, विजय गौतम, धर्मेंद्र गौतम जो को आभार। 

मंडल संयोजक के साथ डॉक्टर राजेश भारती, नरेंद्र भानु मंडल सह संयोजक, एड राजकुमार मंडल महासचिव,  सुरेश पासवान, अनिल गौतम, अशोक गौतम, सुरेश गौतम, राकेश गौतम जिला प्रभारी ASP, आदि हज़ारों लोग उपस्थित रहे।