-->
विधायक ने किया क्षेत्र का दौरा, सभी नगर निगम तथा पीडब्ल्यूडी के अधिकारी रहे शामिल, समितियों के सदस्य भी रहे शामिल

विधायक ने किया क्षेत्र का दौरा, सभी नगर निगम तथा पीडब्ल्यूडी के अधिकारी रहे शामिल, समितियों के सदस्य भी रहे शामिल



विधायक ने किया क्षेत्र का दौरा, सभी नगर निगम तथा पीडब्ल्यूडी के अधिकारी रहे शामिल

विधायक ने किया क्षेत्र का दौरा, सभी नगर निगम तथा पीडब्ल्यूडी के अधिकारी रहे शामिल, समितियों के सदस्य भी रहे शामिल


लखनऊ। लखनऊ 11 फरवरी दिन मंगलवार इंदिरा नगर आवासीय महासमिति के महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने आज जानकारी देते हुए बताया कि पूर्वी विधानसभा के विधायक ओ पी श्रीवास्तव ने नगर निगम तथा पीडब्ल्यूडी अधिकारी एवं अभियंताओं के साथ इंदिरा नगर के इस्माइलगंज के वार्ड का दौरा किया और समस्याओं का निरीक्षण किया जिसमें क्षेत्रीय समितियां या सभी शामिल रहे।

श्री बच्चा ने समस्याओं के बारे में बताया कि सेक्टर 8 में सुषमा हॉस्पिटल वाली रोड के नाले के ऊपर नगर निगम ने नियमविरुद्ध से वेंडिंगजोन बनवाने पर समिति द्वारा आपत्ति दर्ज की गई।

समृद्धि पार्क सेक्टर में खराब पड़े समरसेबल को ठीक कराने,पटेलनगर के लोकनाथ गेट के सामने बने खुले नाले की गंदगी को साफ करने तथा उसके ढकने को लेकर तथा कूड़े का प्रतिदिन निष्पादन करने,बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को ठीक करने तथा सड़कों पर अवैध अतिक्रमण को हटाने के साथ सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों व अभियंताओं का निर्देश दिए।

इस अवसर पर समिति के पीके जैन,पी सी चौधरी, अक्षय लाल वर्मा,सुभाष पांडे,नरेश त्रिवेदी,शिवमंगल सिंह चौहान के अलावा पार्षद भी शामिल रहे।