
बहराइच देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज (रामपुर) में आज गोरखनाथ चिकित्सा सेवा यात्रा कार्यक्रम के तत्वावधान में उपस्थित रहे।
बहराइच देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में आज गोरखनाथ चिकित्सा सेवा यात्रा कार्यक्रम में रहे उपस्थित
बहराइच देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज( रामपुर) में आज गोरखनाथ चिकित्सा सेवा यात्रा कार्यक्रम के तत्वावधान में उपस्थित रहे।
वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। बहराइच देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज( रामपुर) में आज गोरखनाथ चिकित्सा सेवा यात्रा कार्यक्रम के तत्वावधान में उपस्थित ग्रामीणजनो का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराया गया। आयोजित कार्यक्रम में महामना मालवीय मिशन के तत्वावधान में नशा उन्मुलन पर्यवारण संरक्षण चौपाल का भी आयोजन किया गया तथा निर्धन व अशक्त लोगो को कंबल वितरण किया गया। समापन अवसर पर उपस्थित लोगों ने पर्यवारण संरक्षण व नशा उन्मुलन का सामुहिक संकल्प भी लिया।
गुरु गोरखनाथ स्वास्थ सेवा यात्रा कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक नानपारा राम निवास वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ग्रामीण लोगो को स्वस्थ व सेहतमंद बनाए रखने के लिए कटिबद्ध ,प्रतिबद्ध व वचनवद्ध है। नेता सदन विधान सभा(अपना दल) राम निवास वर्मा ने कहा कि सामाजिक कुरूतियों को दूर कर हम लोग समाज के लिए अच्छा काम करे तभी समाज एवं देश मजबूत बना रह सकेगा।
विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी नानपारा संजय कुमार ने कहा कि ग्रामीणों के बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए राज्य सरकार की ओर से बहुआयामी योजनाएं चलाई जा रही है साथ ही ग्रामीणों को त्वरित एवं प्रभावी न्याय दिलाने के लिए भी राजस्व विभाग प्रभावी कार्य कर रहा है। विशिष्ट अतिथि लैंड पोर्ट अथॉरिटी प्रबंधक सुधीर शर्मा ने कहा कि नशा मानव जीवन के लिए घातक है अवैध नशा कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सतत जन जागरण अभियान चलाया जाना चाहिए तभी नशा पर पूर्ण विराम संभव हो सकेगा।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए मालवीय मिशन अध्यक्ष (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि संगठन के तत्वावधान में अवैध नशा कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। संघ विचारक सर्वेश जी ने कहा कि गुरु गोरखनाथ स्वास्थ सेवा यात्रा के तत्वावधान में मेडिकल कॉलेज व राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के वरिष्ठ चिकित्सको द्वारा शोषित व निर्धन तथा अशक्त लोगो को निःशुल्क दवाइयां वितरित कराई जा रही है।
आयोजित चौपाल को किसान परिषद संयोजक शिव पूजन सिंह, प्रवक्ता राजीव श्रीवास्तव, इ० आर०के० सिंह, समाजसेवी चंद्र प्रकाश मिश्रा ,संघ विचारक अरुण पाठक, शिक्षक भुवन भास्कर शर्मा, राघवेंद्र शर्मा, राजस्व निरीक्षक आर०एस० पांडेय, किसान नेता ओम प्रकाश वर्मा आदि ने संबोधित कर अवैध नशा कारोबार, उपभोग, उत्पादन व क्रय विक्रय करने वालो पर प्रभावी नियंत्रण लगाए जाने की मांग की। आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रवक्ता वरुण श्रीवास्तव, डॉ हर्षित श्रीवास्तव ,डॉ रवि श्रीवास्तव, संयोजक आयुष वर्मा, अभय, दीपेश ,राजस्व कर्मी संतोष कुमार, शिक्षाविद बनारस गिरी, राम मनोहर संस्थान के चिकित्सकगण डॉ पवन मौर्या ,डॉ पुष्कर सावलानी, डॉ प्रियांशु सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। प्राचार्य शुभम श्रीवास्तव ने अतिथियों का आभार ज्ञापित कर उन्हें भारत माता का चित्र व अंग वस्त्रं देकर सम्मानित किया। समापन अवसर पर अवैध नशा कारोबार पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने के लिए शपथ भी दिलाया गया।