-->
चिंता से मुक्त कर देती है वित्तीय आजादी: डीडीएम

चिंता से मुक्त कर देती है वित्तीय आजादी: डीडीएम

 


चिंता से मुक्त कर देती है वित्तीय आजादी: डीडीएम 

वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। हुजूरपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत भैंसहा के मजरा सूबेदारपुरवा में रिजर्व बैंक एंव नाबार्ड की ओर से एवोक इंडिया द्वारा वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीडीएम नाबार्ड कैलाश जोशी रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कैलाश जोशी ने कहा कि हर व्यक्ति की ख्वाहिश रहती है कि वह जीवन में अपनी मर्जी का काम कर पाये और बिना किसी दबाव के पूरी दुनिया में घूमे। 

बहुत से लोग इसमें कामयाब भी होते हैं, वहीं ज्यादातर लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरी जिंदगी पैसे कमाने में ही लगे रहते हैं। आप चाहते हैं कि आपकी रिटायरमेंट 10 साल पहले हो ताकि आप अपनी जिंदगी में अपनी मर्जी का काम कर पाएं, तो आपको आज से ही वित्तीय योजना बनानी शुरू कर देनी चाहिए। 

आप अपनी सैलरी में कितना खर्च करेंगे और कितना बचत व निवेश करेंगे, इस संबंध में निर्णय लेना होगा, ताकि आप समय रहते वित्तीय आजादी के संकल्प को पूरा कर सकें।

वित्तीय आजादी आपको इस चिंता से मुक्त कर देती है कि आप अपनी या परिवारजनों की भावनात्मक जरूरतों को पूरा नहीं कर पाएंगे। क्योंकि आपकी बचत और सही जगह पर निवेश आपकी कंपाउंड इंटरेस्ट को इतना बढ़ा देगी कि आप जल्दी रिटायरमेंट ले पाएंगे और परिवारजनों की भावनात्मक जरूरतों को भी पूरा कर पाएंगे। 

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप अपने दैनिक जीवन को कैसे जीते हैं, उस पर नियंत्रण कर पाएंगे। संस्था के क्षेत्रीय प्रमुख रमेश कुमार मिश्रा ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन योजना व  सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जानकारी दी।इस मौके पर एएफसी पूजा सिंह, स्वयं सहायता समूह की धरमराजी, रामावती समेत अन्य महिलाएं मौजूद रहीं।