
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला मंत्री राजेश कुमार मिश्र ने बीएसए आशीष कुमार सिंह को भेंट की, पिता जी की तस्वीर
अभिवादनशीलस्य नित्य वृद्धोपसेविनः, चत्वारि तस्य वर्धन्ते,आयुर्विद्या यशोवलं।।
उपरोक्त श्लोक को चरित्रार्थ कर रहे बीएसए,आशीष कुमार सिंह।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला मंत्री राजेश कुमार मिश्र ने बीएसए आशीष कुमार सिंह को भेंट की, पिता जी की तस्वीर।
वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। बहराइच राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जनपदीय मंत्री व एआरपी पयागपुर राजेश कुमार मिश्र ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह को बीएसए कार्यालय में उनके पिताजी की सबसे प्रिय फोटो शिष्टाचार मुलाकात के दौरान भेंट की।
फोटो प्राप्त कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने कहा कि अनुशासन, कर्तव्य निष्ठा,व सहयोग, सम्भाव तथा गरीबों की सहायता करना पिताजी से सीखा है, जो कुछ हूँ, वह पिताजी की देन है, उन्हीं के आशीर्वाद से आज पूरा परिवार विकास के पथ पर अग्रसर है, सभी लोगों को अपने माता-पिता का आदर सम्मान तथा सेवा करना चाहिए।