
बहराइच चर्चित विटाना एण्ड चन्द्रावती हास्पिटल, मृतक के भाई ने भीम आर्मी मंडल संयोजक एस के राज गुरुजी से मिलकर लगायी मदत कि गुहार
बहराइच चर्चित विटाना एण्ड चन्द्रावती हास्पिटल, मृतक के भाई ने भीम आर्मी मंडल संयोजक एस के राज गुरुजी से मिलकर लगायी मदत कि गुहार।
बहराइच चर्चित विटाना एण्ड चन्द्रावती हास्पिटल, मृतक के भाई ने भीम आर्मी मंडल संयोजक एस के राज गुरुजी से मिलकर लगायी मदत कि गुहार और पुलिस व अस्पताल चिकित्सकों पर गंभीर आरोप।
वीरेंद्र कुमार राव बहराइच बहराइच में चर्चित बिटाना एन्ड चन्द्रावती हॉस्पिटल में दलित मृतक पत्नी का आरोप है कि मृत्यु के बाद भी डॉ इलाज करते रहे और उससे लगभग 10 लाख रुपये ले लिए प्रकरण में मृतक का भाई सुरेश पासवान ने बताया पुलिस वालों ने ज़बर्दस्ती शव का दाह संस्कार (जलवा) करा दिया।
आज भीम आर्मी देवी पाटन मंडल संयोजक आदरणीय एस के राज गुरुजी के आवास पर मिलकर मदद की गुहार लगायी मंडल संयोजक जी ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि हर सम्भव मदत कि जाएगी।
दोषियों को पर कड़ी से कार्यवाही होगी चाहे वो कोई भी हो।
जल्द ही भीम आर्मी टीम पीड़ित परिवार से मिलेगी। और परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव मदद करेगी।