
द्वितीय इशरत महमूद खान क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ भव्य उद्घाटन
द्वितीय इशरत महमूद खान क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ भव्य उद्घाटन
युवा नेता व समाजसेवी सुनील सिंह ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया उद्घाटन
वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। बहराइच इंदिरा गांधी स्टेडियम में आज द्वितीय इशरत महमूद खान क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी व सांसद प्रतिनिधि कैसरगंज सुनील सिंह ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में महेश सिंह मन्नू व बजरंग बहादुर मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी खेल भावना से मैच खेले व अच्छे खेल का प्रदर्शन करें सभी खिलाड़ियों को अनुशासन में रहकर खेलना चाहिए और अपने व अपने परिवार का नाम रोशन करना चाहिए सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं कि आप सभी आगे बढ़कर अपना और अपने जिले का नाम रोशन करें।
उद्घाटन मुकाबला एस एम बशीर क्लब व शिवाजय क्रिकेट क्लब रुपैडीहा के मध्य खेला गया । एसएम बसीर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । निर्धारित 30 ओवरों में टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। जिसमें मुकेश ने 52 और उत्कर्ष ने 33 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिवाजय क्रिकेट क्लब 30 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 168 रन ही बना पाई और मुकाबला 9 रनों से हार गई।
टीम की तरफ से राज मोदवाल ने सर्वाधिक 70 रनों का योगदान दिया। मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर मुकेश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। निर्णायक के रूप में अकील अहमद व देवाशीष राय मौजूद रहे। आंखों देखा हाल आदिल जमीर ने सुनाया स्कोरर की भूमिका त्रिपुरेश मिश्रा ने निभाई। मैच के दौरान सुनील राय, कुशमेंद्र सिंह राणा, दिवाकर सिंह, राकेश पासवान, विनोद कुमार, शौर्य प्रताप सिंह, नारायन मानी त्रिपाठी, आशुतोष कैराती, तुषार सोनी, कृष्णा सिंह, भोला सहित सैकड़ो क्रिकेट दर्शक मौजूद रहे।