-->
अहंकार और अराजकता की हारः अमित शाह

अहंकार और अराजकता की हारः अमित शाह

 


अहंकार और अराजकता की हारः अमित शाह

दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP की बंपर जीत पर अमित शाह ने X पर लिखा 'दिल्ली में झूठ के शासन का अंत हुआ है। यह अहंकार और अराजकता की हार है।

 यह 'मोदी की गारंटी' और मोदी जी के विकास के विजन पर दिल्लीवासियों के विश्वास की जीत है। इस प्रचंड जनादेश के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार। 

मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा अपने सभी वादे पूरे कर दिल्ली को विश्व की नंबर 1 राजधानी बनाने के लिए संकल्पित है।