
DM लखनऊ विशाख G के निर्देशन में जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही।
DM लखनऊ विशाख G के निर्देशन में जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही।
अवैध प्लाटिंग और अतिक्रमण के विरुद्ध जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही 8 करोड़ 17 लाख 30 हज़ार रुपए बाजार मूल्य की भूमि कराई कब्जा मुक्त।
शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा नहीं किया जाएगा बर्दाश्त, होगी कड़ी कार्यवाही।
6 फरवरी 2025 लखनऊ। आज दिनांक 06/02/25 को ग्राम नटकुर तहसील सरोजनी नगर में जिलाधिकारी विशाख जी0 के निर्देशों के क्रम में सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के चलाये जा रहे अभियान के में तहसील सरोजनी नगर द्वारा गठित टीम ने उक्त ग्राम की गाटा संख्या एंव क्षेत्रफल क्रमशः 999/0.481 हे०, 1584 / 0.593 हे०, 1593/0.462 हे० जो राजस्व अभिलेखों में ऊसर, खलिहान व नवीन परती खाते के रूप में दर्ज है से अवैध अतिक्रमण हटवा दिया गया।
अवैध प्लाटिंग और अतिक्रमण के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए 8 करोड़ 17 लाख 30 हज़ार रुपए बाजार मूल्य की भूमि कब्जा मुक्त कराई।