
अपने परिवार और बच्चों को पाकर खुश हुए जसपाल सिंह लेकिन पैसे खोने पर निराश सुनाई अपनी दास्तान PTI को
अपने परिवार और बच्चों को पाकर खुश हुए जसपाल सिंह लेकिन पैसे खोने पर निराश PTI को सुनाई अपनी दास्तान
जसपाल सिंह पंजाब के फतेहगढ़ चूड़ियां में अपना घर छोड़कर अमेरिका में एक नई शुरुआत करने का सपना लेकर पहुंचे। फरवरी 2024 में की यह बात है। उन्होंने अपनी सारी जमा-पूंजी, अपना भरोसा और बेहतर भविष्य की उम्मीद सब कुछ दांव पर लगा दिया था।
हालांकि, उन्हें अवसर तो नहीं मिला, इसके बजाय उन्हें हिरासत और निर्वासन का सामना करना पड़ा। 30 लाख रुपये गंवाकर वे वापस लौट आए हैं। उनके सपने चकनाचूर हो चुके हैं।
बुधवार को जसपाल सिंह अमृतसर में एक अमेरिकी सैन्य विमान से उतरे। वे उन 104 अवैध भारतीय प्रवासियों में से एक थे, जिनकी उम्मीदें टूट चुकी हैं। भविष्य फिलहाल अनिश्चित है। सिंह ने बताया, ”मैंने एक एजेंट के साथ एक समझौता किया था।
मुझे वैध तरीके से उचित वीजा के साथ अमेरिका भेजने का वादा किया गया था, लेकिन मुझे धोखा दिया गया। यह सौदा 30 लाख रुपये में हुआ था। मैंने अपना सारा पैसा खो दिया। मैं पहले पंजाब से यूरोप गया, यह सोचकर कि मैं वैध तरीके से जा रहा हूं। वहां से मैं ब्राजील गया। आखिरकार मुझे ‘डुंकी’ का रास्ता अपनाना पड़ा, जिसमें छह महीने लग गए।”