
US ने 6 करोड़ खर्च कर भारत भेजा, ये कभी भी 20 देशों में नहीं जा सकेंगे
गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
US ने 6 करोड़ खर्च कर भारत भेजा, ये कभी भी 20 देशों में नहीं जा सकेंगे
अमेरिका ने अवैध रूप से रह रहे 104 भारतीयों को स्वदेश भेज दिया है।
इन लोगों को आर्मी के C-17 ग्लोब मास्टर विमान से 6 करोड़ रुपए खर्च कर भेजा गया है, जो चार्टर्ड विमान के खर्च से 6 गुना ज्यादा है।
ये सभी 104 भारतीय अब कभी भी वैध दस्तावेजों के साथ भी अमेरिका, कनाडा, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन जैसे 20 देशों में नहीं जा सकेंगे। US ने इनके बायोमीट्रिक स्कैन लेकर इन्हें ब्लैकलिस्ट कर दिया है।