-->
एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 12 सॉल्वर गिरफ्तार! 40 से अधिक डुप्लीकेट कॉपियां हुईं जब्त

एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 12 सॉल्वर गिरफ्तार! 40 से अधिक डुप्लीकेट कॉपियां हुईं जब्त



एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 12 सॉल्वर गिरफ्तार! 40 से अधिक डुप्लीकेट कॉपियां हुईं जब्त

हरदोई/कछौना। बोर्ड परीक्षा में नकल कराए जाने की शिकायत पर एसटीएफ टीम ने शुक्रवार को श्री जगन्नाथ पब्लिक इण्टर कालेज कटियामऊ और जय सुभाष महाबली इण्टर कालेज दलेलनगर में छापा मारा। इस दौरान एसटीएफ ने करीब 12 सॉल्वरों को धरदबोचा है। साथ ही करीब 40 से 50 डुप्लीकेट कापियां भी ज़ब्त की हैं। बताया जा रहा है कि शासन के निर्देश पर इस तरह की कार्रवाई अमल में लाई गई है।


दरअसल, शुक्रवार की सुबह पहली पाली में अंग्रेजी की परीक्षा थी, उसी बीच एसटीएफ इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह और एसएचओ विनोद कुमार की टीम ने श्री जगन्नाथ पब्लिक इण्टर कालेज कटियामऊ और जय सुभाष महाबली इण्टर कालेज दलेलनगर में छापा मारा। एसटीएफ की इस कार्रवाई से वहां भगदड़ मच गई। एसटीएफ और पुलिस टीम ने इस दौरान 12 सॉल्वरों को दबोच लिया, साथ ही करीब 40 से 50 डुप्लीकेट कापियां भी जब्त कीं।