-->
 इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया फिरंगी महली नें 14 मार्च होली के दिन को लेकर मुसलमानों के लिए जारी की एडवाइज़री।

इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया फिरंगी महली नें 14 मार्च होली के दिन को लेकर मुसलमानों के लिए जारी की एडवाइज़री।



14 मार्च होली के दिन को लेकर मुसलमानों के लिए जारी की एडवाइज़री इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया

 इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया फिरंगी महली नें 14 मार्च होली के दिन को लेकर मुसलमानों के लिए जारी की एडवाइज़री।

इस साल रमजान के महीने में 14 मार्च जो जूमें का दिन है उसी दिन होली भी है सभी मस्जिद की कमेटियों से ये अपील है कि जिस मस्जिद में 12:30 बजे से 1:00 बजे के बीच नमाज होती है वहां पर 1 घंटे का टाइम बढ़ा दिया जाए।

 जिससे नमाजियों को कोई परेशानी न होने पाए और हिंदू भाइयों के त्यौहार में भी कोई परेशानी ना पैदा हो। और यह भी हिदायत दी जा रही है की छुट्टी का दिन है। 

इसलिए मुसलमान नमाजे जूमा अपने मोहल्ले में ही जाकर अदा करें कहीं दूर नमाज पढ़ने ना जाए। जिससे किसी को कोई परेशानी न होने पर और जामा मस्जिद ईदगाह लखनऊ में जहां 12:45 पर नमाज होती है वहां पर नमाज का टाइम बढ़कर 2:00 बजे कर दिया गया है- मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली।