-->
15 साल की मुहब्बत, लव मैरिज, सिर्फ़ 5 दिन मिल पाया साथ, बाथरूम में दुल्हन की गई जान

15 साल की मुहब्बत, लव मैरिज, सिर्फ़ 5 दिन मिल पाया साथ, बाथरूम में दुल्हन की गई जान



 15 साल की मुहब्बत, लव मैरिज, सिर्फ़ 5 दिन मिल पाया साथ, बाथरूम में दुल्हन की गई जान 

UP के हरदोई में लव मैरिज के 5 वे दिन ही नवविवाहिता BAMS डॉक्टर अर्पिता की बाथरूम में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अर्पिता सुबह नहाने के लिए बाथरूम गई थी। काफी देर तक बाहर न आने पर गेट तोड़ा गया।पहले गीजर से बिजली का करंट लगने की सम्भावना रही।

 फिर गीजर के गैस से मौत की बात बताई गई। @hardoipolice ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं।


अर्पिता और उसका पति कपड़ा कारोबारी अंकित वाजपेई बचपन से ही स्कूल में साथ पढ़ते थे। अब 15 साल बाद लव मैरिज की। मगर यह साथ 5 दिन ही रह पाया।