
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 200 जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ
विद्यालय के परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 200 जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 200 जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ
वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। शनिवार को फखरपुर ब्लॉक क्षेत्र के जैतापुर स्थित पंडित सदेव मणि त्रिपाठी उ० मा० विद्यालय के परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्यातिथि महसी विधायक सुरेश्वर सिंह रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने गरीब कन्याओं के विवाह का जिम्मा अब प्रदेश की योगी सरकार उठा रही है। गरीब कन्याओं का विवाह धूमधाम से संपन्न कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में दो सौ जोड़ो ने सात फेरे लिया। जिसमें हिन्दू धर्म के 187 एंव मुस्लिम धर्म के 13 जोड़ो का विवाह संपन्न हुआ।
इस मौके पर एसडीएम महसी अखिलेश सिंह, बीडीओ फखरपुर अजय प्रताप सिंह, तेजवापुर राजेंद्र कुमार, बीडीओ अनुष्का श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रणवीर सिंह, तेजवापुर रमाकर पांडेय, जिपंस जितेंद्र सिंह, सर्वजीत सिंह उर्फ गुड्डू समेत अन्य मौजूद रहे।