-->
 मच्छरों का प्रकोप बढ़ा, फागिंग कराने के लिए नगर आयुक्त को लिखा पत्र : महासमिति

मच्छरों का प्रकोप बढ़ा, फागिंग कराने के लिए नगर आयुक्त को लिखा पत्र : महासमिति

 


 मच्छरों का प्रकोप बढ़ा, फागिंग कराने के लिए नगर आयुक्त को लिखा पत्र : महासमिति  

लखनऊ। लखनऊ 02 मार्च दिन रविवार इंदिरा नगर आवासीय महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर बताया कि शहर में मच्छरों का प्रकोप बहुत तेजी से बढ़ रहा है। 

जिससे तरह तरह-तरह की बीमारीयो के बढ़ाने का खतरा भी मढ़रा रहा है। इस पर लगाम कसने के लिए योजनाबद्ध तरीके से जोन वाइज टीम बनानी होगी।  

और जनता को मच्छरों के प्रकोप से बचाने के लिए फागिंग कराने एवं एंटी लार्वा का छिड़काव कराना होगा। नगर आयुक्त से यह भी मांग उठाई गई की सभी महासमितियों की प्रत्येक माह में बैठक अवश्य बुलाए।