-->
 शिविर आयोजित कर दिव्यांगों को वितरित किये जायेंगे सहायक उपकरण

शिविर आयोजित कर दिव्यांगों को वितरित किये जायेंगे सहायक उपकरण



 शिविर आयोजित कर दिव्यांगों को वितरित किये जायेंगे सहायक उपकरण 

24 से 29 मार्च तक आयोजित होंगे शिविर 

रिपोर्ट वीरेंद्र कुमार राव,बहराइच। मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने बताया कि सी.एस.आर. योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण किये जाने के उद्देश्य से 24 मार्च से 29 मार्च 2025 तक जनपद के समस्त विकास खण्डों में शिविर का आयोजन किया जायेगा। सीडीओ ने बताया कि निर्धारित तिथियों पर पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 02ः00 बजे तक आयोजित शिविर के सफल आयोजन हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

शिविर हेतु निर्धारित रोस्टर के अनुसार विकास खण्ड विशेश्वरगंज, पयागपुर एवं हुज़ूरपुर के लाभार्थियों हेतु विकास खण्ड पयागपुर में 24 मार्च को शिविर आयोजित होगा जिसके नोडल अधिकारी पीडी डीआरडीए होंगे। ब्लाक बलहा व नवाबगंज के लाभार्थियों हेतु विकास खण्ड नवाबगंज में 25 मार्च को शिविर आयोजित होगा जिसके नोडल अधिकारी उपायुक्त स्वतः रोज़गार होंगे। ब्लाक मिहींपुरवा के लाभार्थियों हेतु विकास खण्ड मिहींपुरवा में 26 मार्च को शिविर आयोजित होगा जिसके नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी होंगे। 

इसी प्रकार विकास खण्ड चित्तौरा, रिसिया एवं बहराइच के लाभार्थियों हेतु विकास खण्ड चित्तौरा में 27 मार्च को शिविर आयोजित होगा जिसके नोडल अधिकारी उपायुक्त मनरेगा होंगे। ब्लाक शिवपुर, महसी एवं तेजवापुर के लाभार्थियों हेतु विकास खण्ड महसी में 28 मार्च को शिविर आयोजित होगा जिसके नोडल अधिकारी जिला विकास होंगे तथा ब्लाक फखरपुर, कैसरगंज एवं जरवल के लाभार्थियों हेतु विकास खण्ड कैसरगंज में 29 मार्च को शिविर आयोजित होगा जिसके नोडल अधिकारी पीडी डीआरडीए होंगे।