-->
शांति व सौहार्द से होली पर्व व रमजान मनाने की अपील

शांति व सौहार्द से होली पर्व व रमजान मनाने की अपील



 शांति व सौहार्द से होली पर्व व रमजान मनाने की अपील

 शांति व सौहार्द से होली पर्व व रमजान मनाने की अपील, रवि कुमार यादव

वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। (महसी) होली व रमजान के त्योहार को शांति और सौहार्द से मनाने के लिए देहात कोतवाली के बेडनापुर चौकी में पीस कमेटी की बैठक हुई।

 बैठक में बेडनापुर चौकी प्रभारी रवि कुमार यादव ने सभी धर्म और समुदाय के लोगों से आपस में शान्ति और सौहार्द से होली व रमजान पर्व मनाने की अपील की। चौकी प्रभारी रवि कुमार यादव ने कहा कि होली व रमजान एक साथ पड़ रहा है। जिन गांवों में होलिका दहन का स्थान चिन्हित है वहां लोग उसी स्थान पर होलिका दहन करेंगे। होली पर्व में रंग गुलाल उड़ाते समय बवाल न करें ताकि होली का पर्व सुखमय तरीके से सम्पन्न हो। 

उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति शराब का सेवन या धंधा करते पकड़ा गया तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई होगी। सभी धर्मगुरूओ से होली व रमजान को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जाने की अपील की।  इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि प्रकाश चन्द्र द्विवेदी,विपिन सिंह, प्रधान रामकोमल, मोहम्मद अय्यूब, जगदीश जायसवाल बाबा, राम छबीले यादव, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, राहुल गुप्ता,दीपेश कनौजिया समेत आदि मौजूद रहे।