-->
ईद से पूर्व टिकोरा पुलिस ने किया ईदगाह व मस्जिद का भ्रमण

ईद से पूर्व टिकोरा पुलिस ने किया ईदगाह व मस्जिद का भ्रमण

 


ईद से पूर्व टिकोरा पुलिस ने किया ईदगाह व मस्जिद का भ्रमण

वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। टिकोरा चौकी प्रभारी हरिकेश सिंह ने उपनिरीक्षक शुभनाथ,हेड कांस्टेबल परमेश्वर सिंह ,योगेन्द्र यादव, सतेंद्र कुमार, सुरजीत कुमार,कांस्टेबल रामगोपाल यादव, हरिओम राजभर, धीरज कुमार वर्मा, आशीष चौहान ने रविवार शाम को टिकोरा मोड़,हेमरिया, यादवपुर,मानपुरवा, सिसई हैदर,हुसैनपुर में ईद को लेकर ईदगाह एंव मस्जिद का भ्रमण कर इमाम जानकारी लिया।

 टिकोरा चौकी प्रभारी हरिकेश सिंह ने बताया कि ईद त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए फ्लैग मार्च व क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया है। मस्जिद के इमाम से मुलाकात शांतिपूर्ण ढंग से ईद का त्योहार सम्पन्न कराने के लिए अपील किया गया है।

 सीतापुर व लखनऊ मार्ग से गुजर रहें संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। ईद पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की गई है।