
बिहार में जूनियर इंजीनियर पद पर पल्लवी का हुआ सलेक्शन
बिहार में जूनियर इंजीनियर पद पर पल्लवी का हुआ सलेक्शन
वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। (महसी) बिहार तकनीकी सेवा आयोग की ओर से जूनियर इंजीनियर सिविल (जेई) की परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ। जिससे बहराइच जिले के तेजवापुर के बिजौवापुर निवासी संजय वाजपेई की पुत्री पल्लवी वाजपेई का चयन हुआ है।
बिहार सरकार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग,बिहार पटना के आदेश द्वारा कनीय अभियंता (असैनिक) के पद पर हुआ। पल्लवी वाजपेई ने बताया कि बिहार तकनीकी आयोग द्वारा पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग में जूनियर इंजीनियर के पद पर बिहार में सिलेक्शन हुआ है। उन्होंने अपना श्रेय माता-पिता, गुरु व अपने पति अभिषेक शुक्ल को दिया है। उन्होंने बताया कि दो वर्ष पूर्व मेरी शादी महसी क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव निवासी अभिषेक शुक्ल के साथ हुई थी। जिनकी वर्तमान तैनाती सांख्यिकी मंत्रालय भारत सरकार कोलकाता में है।
पल्लवी वाजपेई के जूनियर इंजीनियर बनने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल बना है। पल्लवी ने राजकीय पालीटेक्निक बहराइच से सिविल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा भी किया है। अभिषेक शुक्ल के बड़े भाई एवं प्रयाग दत्त पाठक इंटर कालेज पट्टी के वरिष्ठ शिक्षक राजेश शुक्ल ने परिवार की नवीन उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।