
समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी ने राज्य पाल के नाम दिया ज्ञापन
समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी ने राज्य पाल के नाम दिया ज्ञापन
बहराइच जब से उत्तर प्रदेश व देश में भाजपा की सरकार बनी है लगातार दलित, पिछडे समाज पर अत्याचार दुराचार चरम सीमा पर है उत्तर प्रदेश के आगरा में जो दलितो की राजधानी कहीं जाती है स्थित निवासी समाजवादी पार्टी के राज्य सभा सांसद माननीय राम जी लाल सुमन के घर पर करणी सेना द्वारा हमला कर तोड़फोड़ किया गया और घर में मौजूद लोगो को जान से मारने की कोशिश की गयी। इस तरह की दिन दहाड़े सरे आम हमला करना पूरी तरह से जंगल राज की निशानी है उक्त हमले के वक्त सूबे के मुख्यमंत्री घटना स्थल से सिर्फ 500 मीटर की दूरी पर आगरा में ही मौजूद थे।
इस तरह से मुख्यमंत्री के सजातीय लोग पूरे प्रदेश में अराजकता फैलाने का काम कर रहे है और उत्तर प्रदेश योगी बाबा से नही सम्भल रहा है। लगातार महिलाओ का शोषण हो रहा है हत्या बलात्कार जैसी आम बात हो गयी हैं इसलिये आज समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, समाजवादी लोहिया वाहिनी बहराइच, समाजवादी बाबा साहेब अम्बेडकर वाहिनी बहराइच द्वारा संयुक्त रूप से निम्नलिखित मांग की पेशकार राव पूर्व ब्लाक प्रमुख तेजवापुर संतकुमार पासी नंदेश्वर नंद यादव शैलेश सिंह शैलू कुलदीप राव आनंद प्रकाश यादव एडवोकेट मयंक मिश्रा गौरव श्रीवास्तव एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे।
प्रमुख मांगे-
1- समाजवादी पार्टी के राज्य सभा सांसद राम जी लाल सुमन के घर पर करणी सेना द्वारा किये गये हमले में सामिल हमलावरों के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर अविलम्ब कठोर कार्यवाही की जाये।