
भीम आर्मी देवीपाटन मंडलसंयोजक, जिला संयोजक बहराइच, गोंडा सहित कई कार्यकर्ताओ को होम डिटेन किया
भीम आर्मी देवीपाटन मंडलसंयोजक, जिला संयोजक बहराइच, गोंडा सहित कई कार्यकर्ताओ को होम डिटेन किया
बहराइच देशभर में दलित, पिछड़ा, आदिवासी और अल्पसंख्यक समाज पर अत्याचार की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं। बहुजन समाज के खिलाफ हमले, हत्याएँ, बलात्कार और जातिगत भेदभाव के मामले चिंताजनक रूप से बढ़ते जा रहे हैं।
इन्हीं मुद्दों के विरोध में 10 मार्च को संबंधित राज्यों की राजधानियों में संवैधानिक और लोकतांत्रिक आंदोलन आयोजित किया जा रहा है।
वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। आज लखनऊ विधानसभा का घेराव करने जा रहे भीम आर्मी देवीपाटन मंडल संयोजक एसके राजगुरु जी जिला संयोजक सुरेश पासवान बहराइच जिला संयोजक शिवम बेलसर गोंडा वह अन्य कार्यकर्ताओं के साथ लखनऊ के लिए जा रहे थे तभी मंडल संयोजक गुरूजी के घर पर उन्हें हम डिटेल कर लिया गया गुरु जी ने बताया की वर्तमान सरकार जब बहुजन समाज पर अन्याय अत्याचार होता है तो उसे भले ही रोकने में विफल रही हो लेकिन एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद जी के धरना प्रदर्शन से योगी सरकार डर गई है और आज हमारे सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को उनके घर पर पुलिस लगाकर उन्हें रोकने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि भीम आर्मी के लोग संवैधानिक तरीके से अपनी बात को रखते हैं और लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है लेकिन योगी सरकार अपराध पर तो नियंत्रण नहीं लगा सकती है।
लेकिन भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए उनके घरों पर उनको खून ब्रिटेन किया जा रहा है अच्छा होता कि अगर इतनी ही मेहनत अपराधियों पर कार्यवाही करने में लगाई जाती है तो अपराध मुक्त हो जाता है मैं माननीय योगी जी से कहना चाहता हूं कि आप हमें होम डिटेन कर सकते हैं लेकिन हमारे विचारों को नहीं रोक सकते, और आने वाले दिनों में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के लोग इंकलाब लेकर आएंगे क्योंकि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष बड़े भाई विनय रतन सिंह जी बड़े भाई चंद्रशेखर आजाद जी,मा कमल सिंह वालिया जी और उत्तर प्रदेश संयोजक डॉक्टर कुलदीप भार्गव जी व हजारों लाखों कार्यकर्ता जिस तरह से आज समाज को जगाने का कार्य कर रहे हैं तो वह दिन दूर नहीं जब हम शान सत्ता में होंगे और फिर अपराधियों को और अपराधियों को बढ़ाने वाले लोगों का उचित इलाज किया जाएगा।
जिससे प्रदेश में होने वाले अत्याचार बलात्कार हत्या जैसे घटनाओं को अंजाम देने से पहले ही अपराधियों कि पैंट गीली हो जाएगी।
जिला संयोजक सुरेश पासवान ने कहा कि आखिर आज वर्तमान सरकार अपराधियों को रोकने में नाकाम है हत्या बलात्कार जैसी घटनाओं आम हो गई दलित, अल्पसंख्यक को अपराधी गाजर मूली समझते है, और आए दिन बड़ी घटनायें आप हमें रोक सकते है लेकिन हमारे विचारो को नहीं ये विचार क्रांति लाएंगे और सत्ता परिवर्तन कर ही मानेंगे,
जिला संयोजक शिवम बेल्सर ने कहा कि ये योगी सरकार हमे होम डिटेन कर क्या समझते है कि हमारे आंदोलन को रोक लेंगे, ये तो आंदोलन रुकने वाला नहीं है, और योगी जी को भीम आर्मी का डर देखकर अच्छा लगा।