
कसाब को पकड़ने वाले शहीद तुकाराम का बनेगा स्मारक
रविवार, 30 मार्च 2025
कसाब को पकड़ने वाले शहीद तुकाराम का बनेगा स्मारक
मुंबई हमले के दौरान आतंकी अजमल कसाब को जिंदा पकड़ने वाले शहीद पुलिसकर्मी तुकाराम ओंबले का स्मारक बनेगा। महाराष्ट्र सरकार ने ओंबले के सम्मान में ये एलान किया है।
सरकार ओंबले के सम्मान में सतारा जिले के मौजे केडंबे गांव में 13.46 करोड़ रुपए से उनका स्मारक बनाएगी। इसके लिए 2.70 करोड़ रुपए की पहली किश्त जारी कर दी गई है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।