
उचित दर विक्रेता के खिलाफ राशन कार्ड धारको की सिकायत पर पहुंची जांच टीम
गुरुवार, 6 मार्च 2025
उचित दर विक्रेता के खिलाफ राशन कार्ड धारको की सिकायत पर पहुंची जांच टीम
वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। बहराइच तहसील महसी ब्लाक तेजवापुर ग्राम पंचायत सरपतहा के अंतर्गत उचित दर विक्रेता की दुकान की सिकायत एसडीएम महसी को सैकड़ो कार्ड धारको ने सौपी थी उप जिलाधिकरी ने मामले को गंभीरता से लेते पाच सदस्यीय टीम गठन कर जांच के आदेश दिए थे।
इसी क्रम में आज जांच टीम मौके पर पहुंचकर राशनकार्ड धारको से संवाद कर जानकारी ली सूत्रो के हवाले से खबर हैं की बीते दिनो उचित दर विक्रेता से गांव में ही सिकायत कर्ताओ के बीच मारपीट हुई थी। जिससे राशन कार्ड धारक काफी नाराज थे खंड विकास अधिकारी तहसीलदार अपने टीम के साथ पहुंचकर सिकायत कर्ताओ के ब्यान दर्ज किया मौके पर पुलिस बल के साथ एस ओ रामगांव मय फोर्स के साथ तैनात रहे मौके पर शांती व्यवस्था कायम रही।