
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन जे के हॉस्पिटल एल एन सी टी परिसर के सभागार कोलार भोपाल मध्य प्रदेश में हुआ संपन्न
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन जे के हॉस्पिटल एल एन सी टी परिसर के सभागार कोलार भोपाल मध्य प्रदेश में हुआ संपन्न
भोपाल। राष्ट्रीय कल्चुरी साहित्यकार कवि परिषद भारत एवं मध्य प्रदेश साहित्य साधना मंच सीहोर के संस्थापक सुरेश जायसवाल द्वारा आयोजित14 प्रान्तों का अखिल भारतीय कवि सम्मेलन जे के हॉस्पिटल एल एन सी टी परिसर के सभागार कोलार भोपाल मध्य प्रदेश में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कवि वृंदावन राय सरल जी की अध्यक्षता में तथा विद्वान युवा कवि सुजीत जायसवाल के संचालन में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
उक्त कार्यक्रम में देश के कई प्रान्तों से पधारे सम्मानित विद्वान कवी गढ़ एवं प्रतिभावान समाज सेवियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। इस मौके पर पंचायती राज ग्राम प्रधान / सरपंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दयाराम राय को बतौर विषिष्ट / सम्मानित अतिथि के रूप में संस्था की ओर से प्रदाय सम्मान, स्मृति चिन्ह भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय के कर कमलों द्वारा प्रदान कराया गया संस्था द्वारा दिए गए सम्मान से भाव विभोर होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष दयाराम राय ने संस्था के संस्थापक सुरेश जायसवाल जी एवं अध्यक्ष वृंदावन राय सरल जी का एवं उनकी समस्त टीम का हृदय पूर्वक आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।