-->
शिक्षक व छात्र - छात्राओं को दहेज व नशा मुक्त की दिलाई गई शपथ

शिक्षक व छात्र - छात्राओं को दहेज व नशा मुक्त की दिलाई गई शपथ

 


शिक्षक व छात्र - छात्राओं को दहेज व नशा मुक्त की दिलाई गई शपथ 

वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। टिकोरा - सीतापुर हाईवे मार्ग के सबलापुर स्थित डा. सर्वेश कुमार शुक्ला ग्रुप आफ इंस्टीट्यूटशंस सेमिनार हाल में शुक्रवार को शिक्षक समेत छात्र-छात्राओं को देहज मुक्त भारत व नशा मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई है।

 नर्सिंग कालेज के प्राचार्य हरीश नागर ने कहा कि समाज में दहेज संबंधी हो रही घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए जनता में दहेज प्रथा रोकने,दहेज प्रथा की बुराईयों को नष्ट करने व प्रत्येक व्यक्ति को दहेज न लेने के संबंध में जागरूकता किया जा रहा है। प्राचार्य हरीश नागर ने कहा कि नशा व्यक्ति का शरीर ही नहीं बल्कि जीवन को बर्बाद कर देता है। इसीलिए लोगों को किसी भी तरह का नशा नही करना चाहिए‌। 

इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समाज को दहेज व नशे जैसी बुराइयों से मुक्त करना है। इस मौके पर संस्था निदेशिका पल्लवी शुक्ला,मैनेजर आस्था शुक्ला,आलोक शुक्ला, फूलचंद्र डावरिया,मोहम्मद अशरफ,चंदन शर्मा,उदय वर्मा, श्रवण कुमार,आंचल सिंह, संगीता दूबे,फरहत खान, सौम्या सिंह,संगीता पाल,डा.मधु उपाध्याय,छाया, सौम्या सिंह, आयुषी मौजूद रही।