
सांसद डॉ आनन्द कुमार गोंड़ ने दीप प्रज्वलित कर किया खेल महाकुम्भ की शुरुवात ब्लॉक स्तर के बिजेता ख़िलाडी कर रहे प्रतिभाग
सांसद डॉ आनन्द कुमार गोंड़ ने दीप प्रज्वलित कर किया खेल महाकुम्भ की शुरुवात
ब्लॉक स्तर के बिजेता ख़िलाडी कर रहे प्रतिभाग
वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। खेलो इंडिया के तत्वावधान में इंदिरा स्टेडियम बहराइच में आज सांसद डॉ आनंद कुमार गौड़ के द्वारा दो दिवसीय सांसद खेल महाकुंभ का दीप प्रज्वलित कर भव्य शुभारंभ किया गया।विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गोंड़, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र ,भाजपा उपाध्यक्ष रणविजय सिंह व डॉ जितेंद्र त्रिपाठी मौजूद रहे।
सांसद ने उपस्थित ख़िलाडियो को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में खेल महोत्सव के तहत सांसद खेल का आयोजन किया जा रहा है।आज हम बड़े गर्व से कह सकते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य जहां भारत को सशक्त, सम्पन्न और शक्तिशाली भारत बनाना है।
वहीं भारत को खेल प्रतिस्पर्धा में विश्व का सर्वश्रेष्ठ देश बनाने का भी लक्ष्य है। इसके अन्तर्गत ही उन्होंने खेलो इंडिया-फिट इंडिया का आवाह्नन किया हैं। उन्होंने खेलो इंडिया का केवल आवाह्न ही नहीं किया, बल्कि खेल को गांव-गांव तक पहुंचाने पर भी कार्य किया है।इसी के अंतर्गत आज गांवों में रहने वाले युवा खिलाड़ी ब्लॉक स्तर से जीतकर जिला स्तर पर प्रतिभाग कर रहे है।प्रतियोगिता में एथेलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल खेल का आयोजन हो रहा है।
एथेलेटिक्स 100 मीटर बालक वर्ग दौड़ में महसी के फरमान अली प्रथम ,बलहा के अंकित वर्मा द्वितीय एवं बलहा के ही कामरान तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर बालक वर्ग दौड़ में महसी के फ़रमान अली प्रथम, मिहिपुरवा के हिमांशु दि्तीय व महसी के दिलशान तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर बालक वर्ग दौड़ में महसी के शिवा कश्यप प्रथम, नानपारा के अंकित वर्मा द्वितीय ,मिहींपुरवा के मोनू यादव तृतीय स्थान पर रहे।
वही 100 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में महसी की साक्षी प्रथम,बलहा की सावित्री दि्तीय एवं महसी की चांदनी तृतीय स्थान पर रही।
200 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में महसी की मीना प्रथम, नानपारा की सावित्री द्वितीय एवं महसी की चांदनी तृतीय स्थान पर रही।
400 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में बहराइच से वेनिका रावत प्रथम, महसी से मीना द्वितीय एवं महसी से साक्षी पाल तृतीय स्थान पर रही।
800 मीटर दौड़ में वेनुका रावत बहराइच प्रथम,साक्षी पाल महसी द्वितीय, अनिता नानपारा तृतीय रही।
मंच का संचालन संतोष कुमार सिंह कवि व कुशुमेन्द्र सिंह ने किया। निर्णायक जिला व्यायाम शिक्षक वीरेंद्र पाल सिंह ,विनोद यादव ,गोविंद सिंह चौहान, महेन्द्र प्रताप सिंह, संतोष कुमार सिंह, हेमंत यादव, अखिलेश यादव, जगदीश प्रसाद ,हेमंत यादव, दिलीप वर्मा, अरुण सिंह ,राजकुमार यादव आदि उपस्थित रहे।
इस दौरान क्रीडाधिकारी आनंद श्रीवास्तव,जिला एथेलेटिक्स संघ अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, टिंकू,महामंत्री भाजपा नन्हे लाल लोधी,धीरेंद्र मोहन आर्य,चंद्र भूषण सिंह,जवाहर लाल धीवर,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संजय जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य अभिमन्यु सिंह, बलवंत सिंह,रेखा पांडेय,डॉ डिंपल जैन,दीनानाथ तिवारी, यज्ञ नारायण मिश्र,दीपक सोनी दाऊजी,जय प्रकाश अग्रहरी,सुमित खन्ना,रमेश दुबे,सुनील श्रीवास्तव सहित सैकड़ों खिलाडी व दर्शक मौजूद रहे।