-->
 कलाम फाउंडेशन नें आयोजित किया होली मिलन समारोह

कलाम फाउंडेशन नें आयोजित किया होली मिलन समारोह



 कलाम फाउंडेशन नें आयोजित किया होली मिलन समारोह

रिपोर्ट वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। मंगलवार को जनपद की साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था कलाम फाउंडेशन के द्वारा होली मिलन का समारोह किसान महाविद्यालय में भव्य कवि सम्मेलन के साथ मनाया गया।

समारोह का सुभारम्भ फाउंडेशन के संरक्षक डॉ. मेजर एस. पी. सिंह,भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, पत्रकारिता प्रकोष्ठ के संरक्षक भागवत शुक्ल, साहित्यिक प्रकोष्ठ के संरक्षक रमेश चंद्र तिवारी, शिक्षक प्रकोष्ठ के संरक्षक राजेंद्र प्रसाद के साथ अन्य अतिथियों के द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर एवं दीप प्रज्जवलन कर के किया गया।

इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में कई अन्य जनपदों से आये हुए कवियों नें अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोहा एवं खूब तालियां बटोरी।

सीतापुर जनपद के प्रसिद्ध गीतकार शेखर त्रिपाठी नें पढ़ा -जिन्हें दाम प्यारे उन्हें दाम दे दो,

मुझे राम प्यारे मुझे राम दे दो।लखनऊ के प्रसिद्ध गीतकार लोकेश त्रिपाठी नें पढ़ा- 

ये देश देश द्रोहियों के संग है नहीं,

केसरिया स्वास में है महज़ रंग है नहीं,

हम में शिवा का अंश है संभा का खून है,

भारत की सोच में कोई औरंग है नहीं!

बाराबंकी जनपद से आये हुए साहित्यकार डॉ. ओम शर्मा "ओम" नें पढ़ा -

साथ खुशियाँ मनायें होली में, 

प्रीत के गीत गायें होली में, 

बीज नफ़रत की भावनाओं का,

आओ मिलकर जलाये होली में!

श्रावस्ती जनपद की कवित्री ऋचा मिश्रा "रोली" नें पढ़ा -एक चुटकी सिंदूर मिले तो, खुशियों का भंडार मिले,

त्याग करूं संसार ये सारा, अगर तुम्हारा प्यार मिले।

बलरामपुर जनपद से पधारे हुए साहित्यकार देवेश मिश्र बलरामपुरी नें पढ़ा -

रहो तुम अब कुंवारे ही सगाई मार डालेगी,

अभी हो मौज में रहते लुगाई मार डालेगी!

बहराइच जनपद के आँगन के कवि एवं प्रसिद्ध गीतकार योगेंद्र "योगी"नें अपनी रचना पढ़ी-

राह निहारूं सांझ सकारे,

वृन्दावन के नटखट प्यारे,

गोकुल की गलियां पुकारे,

सजन ने आ जा यमुना किनारे!

बहराइच जनपद के प्रसिद्ध हास्य एवं व्यंग कवि पी.के. प्रचंड ने पढ़ा - रहे ना रंग से वंचित कोई इस बार होली में आओ करें हम रंग की बौछार होली में।

इस अवसर पर कलाम फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश सिंह, जिला अध्यक्ष राम अचल माझी, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिषद के रमेश कुमार मिश्र, वित्त एवं लेखा अधिकारी वीरेश पटेल, समाजसेवी योगेंद्र मणि त्रिपाठी,समाजसेवीका निशा शर्मा जिला,अध्यक्ष समाजवादी पार्टी राम हर्ष यादव,रसल रघुवंशी, रामराज गुप्ता जितेंद्र बाजपेई श्याम जी मिश्रा के अलावा तमाम श्रोता एवं समाजसेवी मौजूद रहे।

 अंत में कलम फाउंडेशन के संस्थापक अमर सिंह बिसेन एवं प्रदेश अध्यक्ष दिव्या पोरवाल ने संयुक्त रूप से सभी आगंतुकों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा इस तरह के आयोजन को निरंतर करने की प्रतिबद्धता जताई।