
तहसील महसी से निर्गत 05 आय प्रमाण-पत्र हुए निरस्त
तहसील महसी से निर्गत 05 आय प्रमाण-पत्र हुए निरस्त
वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। तहसीलदार महसी ने बताया कि ग्राम नौतला निवासी द्वारा प्रस्तुत शिकायती प्रार्थना पत्र एवं क्षेत्रीय लेखपाल कु. ज्योति एवं नायब तहसीलदार महसी द्वारा प्रस्तुत जांच आख्या 09 अप्रैल 2025 के आधार पर ग्राम नौतला, परगना फखरपुर, तहसील महसी निवासिनी श्रीमती रूपम पत्नी धनन्जय कुमार पाण्डेय द्वारा पूर्व में निर्गत आय प्रमाण पत्र संख्या 241800010148560 की मासिक आय को छुपाते हुये किये गये आवेदन के आधार पर सम्बन्धित के पक्ष में तहसील महसी से निर्गत आय प्रमाण पत्र सख्या 251800010002700 को निरस्त किया जाता है।
इसी प्रकार ग्राम धोबिया, परगना फखरपुर तहसील महसी निवासी द्वारा प्रस्तुत शिकायती प्रार्थना पत्र एवं क्षेत्रीय लेखपाल उमेश कुमार पाठक एवं नायब तहसीलदार तजवापुर द्वारा प्रस्तुत जांच आख्या 10 अप्रैल 2025 के आधार पर ग्राम धोबिया, परगना फखरपुर तहसील महसी निवासी आवेदक भूपराज यादव पुत्र शिवकुमार के आवेदन संख्या 241800010152281 के सापेक्ष निर्गत आय प्रमात्र-पत्र संख्या 502241019263 को निरस्त किया जाता है। इसी प्रकार ग्राम रेहुवामन्सूर, परगना फखरपुर तहसील महसी निवासी द्वारा प्रस्तुत शिकायती प्रार्थना पत्र एवं क्षेत्रीय लेखपाल शिव प्रकाश पाण्डेय एवं नायब तहसीलदार तजवापुर द्वारा प्रस्तुत जांच आख्या 11 अप्रैल 2025 के आधार पर ग्राम रेहुवामन्सूर, परगना फखरपुर तहसील महसी निवासिनी मीनाक्षी यादव पत्नी गिरीश चन्द्र यादव के आवेदन संख्या 241800010150992 के सापेक्ष निर्गत आय प्रमात्र-पत्र संख्या 502241018336 को निरस्त किया जाता है।
तहसीलदार महसी ने बताया कि ग्राम रमपुरवा, परगना फखरपुर, तहसील महसी निवासी द्वारा प्रस्तुत शिकायती प्रार्थना पत्र एवं क्षेत्रीय लेखपाल एवं नायब तहसीलदार द्वारा प्रस्तुत जांच आख्या 11 अप्रैल 2025 के आधार पर ग्राम रमपुरवा, परगना फखरपुर, तहसील महसी निवासी अनिल कुमार अवस्थी पुत्र श्याम बिहारी अवस्थी के आवेदन संख्या 241800010149779 के सापेक्ष निर्गत आय प्रमात्र-पत्र संख्या 502241018334 को निरस्त किया जाता है। इसी प्रकार ग्राम रमवापुरखुर्द, परगना फखरपुर, तहसील महसी निवासी द्वारा प्रस्तुत शिकायती प्रार्थना पत्र एवं क्षेत्रीय लेखपाल देव प्रकाश सिंह एवं नायब तहसीलदार तजवापुर द्वारा प्रस्तुत जांच आख्या 16 अप्रैल 2025 के आधार पर ग्राम रमवापुरखुर्द, परगना फखरपुर, तहसील महसी निवासी मनोज कुमार पुत्र रामसुफल के आवेदन संख्या 241800010157404 के सापेक्ष निर्गत आय प्रमात्र-पत्र संख्या 502251000662 को निरस्त किया जाता है।
तहसीलदार महसी ने बताया कि उपरोक्त समस्त आय प्रमाण पत्रों का उपयोग किसी भी राजकीय योजना के लाभ, व्यवसाय, नौकरी आदि के लिये नही किया जायेगा, यदि आवेदकों द्वारा इसका उपयोग किया जाता है तो वह नियमों के विपरीत होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित की होगी।