
मधनगरा मंदिर पर हुआ हवन-पूजन, भक्तो ने किया प्रसाद ग्रहण
Baca Juga
मधनगरा मंदिर पर हुआ हवन-पूजन, भक्तो ने किया प्रसाद ग्रहण
रिपोर्ट वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। बौंडी थाना क्षेत्र के रामगढ़ी के पाठक पट्टी में प्राचीन वनशक्ति देवी मंदिर के जीर्णोद्धार व नवीनीकरण उपरान्त आयोजित नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति पूजन,पाठ, जाप के पश्चात मुख्य यजमान सपरिवार पं देवेन्द्र पाठक व सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने सामूहिक यज्ञ अनुष्ठान में आहुतियाँ डालकर आरती व फलाहार प्रसाद भंडारे में प्रतिभाग किया।
इस दौरान शासकीय अधिवक्ता उच्च न्यायालय लखनऊ अनुराग पाठक, अधिवक्ता सुशील त्रिपाठी, सुखराम मिश्र, पंडित नीलम जी महराज,प्रधान प्रतिनिधि खजुहा दिलीप त्रिपाठी ,प्रधानाध्यापक उदय शंकर त्रिपाठी व भारतीय किसान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिबहादुर सिंह समेत सैकड़ों अतिथि यजमान उपस्थित रहे। पूजन अर्चन कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथि यजमानों में पं पुण्डरीक पाण्डेय व पं नीलम महराज जी समेत सभी को वरिष्ठ पूजन यज्ञाचार्य सम्मानित कुलपुरोहित पं द्वारिकानाथ पाण्डेय जी का सानिध्य व तिलक चन्दन युक्त आशीर्वाद प्राप्त हुआ। यज्ञाचार्य के रूप में पं पुरुषोत्तम पाण्डेय समेत कई अन्य आचार्य उपस्थित रहे।
वैदिक विद्वानों, धर्माचार्यों व सन्तसमाज संग देवी मंत्रों के उच्चारण के साथ विशाल अनुष्ठान यज्ञ के हवन कुण्ड में 11000 से अधिक सामूहिक आहुतियाँ डाली गईं। श्री विघ्नहर्ता, भगवान नागेश्वर,वनशक्ति देवी व श्रीमारुति नंदन की सामूहिक आरती व सभी अतिथियों के सामूहिक फलाहार की व्यवस्था सराहनीय,उल्लेखनीय व शानदार रही। इस मौके सैकड़ों लोग मौजूद रहें।