
देवीपाटन मंडल की ओर से धूमधाम से मनाया गया विश्व होम्योपैथी दिवस
देवीपाटन मंडल की ओर से धूमधाम से मनाया गया विश्व होम्योपैथी दिवस
वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। बहराइच (महसी)लखनऊ मार्ग पर हरियाली रिसोर्ट में गुरुवार को देवीपाटन मंडल होम्योपैथिक विभाग द्वारा विश्व होम्योपैथी दिवस के उपलक्ष्य में डा. हैनिमैन का 270वां जन्म दिवस पर होम्योपैथिक सेमिनार एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवी पाटन मंडल के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अलका कपिल, विशिष्ट अतिथि लखनऊ पूर्व डीएचएमओ डा. चंद्र गोपाल पांडेय व सम्मानित अतिथि पूर्व डीएचएमओ बहराइच डा. पीके श्रीवास्तव, पूर्व डीएचएमओ डा. भूपराज व डा.संजय राव रहें। सभी अतिथियों ने मां सरस्वती व होम्योपैथी के जनक डॉ. हैनिमैन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें स्मरण किया। मुख्य अतिथि डा.अलका कपिल ने कहा कि डा. हैनिमैन ने विभिन्न बीमारियों से पीड़ित लोगों को उपचार के लिए वैकल्पिक चिकित्सा प्रदान की।
होम्योपैथी की दवाओं के दुष्प्रभाव न के बराबर होते हैं। उन्होंने कहा कि होम्योपैथी के लाभ के बारे में शिक्षित करने के लिए विभिन्न सेमिनार, कार्यशालाएं और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। होम्योपैथी ने चिकित्सा के वैकल्पिक रूप में वर्षों से लोकप्रियता हासिल की है और इसकी प्रभावशीलता कई अध्ययनों द्वारा साबित हुई है। विशिष्ट अतिथि व सम्मानित अतिथि ने भी होम्योपैथी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। मुख्य अतिथि डा. अलका कपिल ने देवीपाटन मंडल के सभी जिलो के सर्वाधिक मरीज देखने वाले चिकित्सा अधिकारियों व उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उनको प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन डा. मधुलिका यादव ने किया। इस मौके पर जिला होम्योपैथिक अधिकारी डा. युसुफ अली अंसारी,डा.बीरपाल सिंह,डा. आरपी गुप्ता,डा.करन सिंह, बहराइच आयुर्वेदिक अधिकारी डा.रंजन वर्मा, वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डा. आशीष वर्मा,डा. राकेश कुमार,डा. पंकज त्रिपाठी,डा . जितेंद्र वर्मा, चिकित्सा अधिकारी डा. राजीव ,डा. विक्रम,डा. सत्येंद्र,डा. ज्योतिमा,डा. अर्चना ,डा.रोहित ,डा.राजेश ,डा. मनोज,डा. जितेंद्र वर्मा,डा. प्रेम प्रकाश,डा. सत्य प्रकाश,डीपीएम डा. प्रभात मिश्र,फार्मासिस्ट नवरत्न शर्मा,रमेश वर्मा, भरतलाल शुक्ल,अजीत यादव, राकेश,विजय, मनोज,चंदा राणा,अनुराधा अवस्थी, गोविंद समेत देवीपाटन मंडल के समस्त चिकित्सा अधिकारी, फार्मासिस्ट व कर्मचारी मौजूद रहें।