
धडा धड चल रही सामाज वादी की पीडीए की बैठक
धडा धड चल रही सामाज वादी की पीडीए की बैठक
वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। विधानसभा नानपारा क्षेत्र के ग्राम पंचायत असवा मोहम्मदपुर में समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी एवं समाजवादी अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ, बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर स्वाभिमान–सम्मान समारोह के तीसरे दिन संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. अंबेडकर के जीवन, संघर्ष एवं संविधान निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान को याद किया गया व भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पेशकार राव जिलाध्यक्ष समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा साहब केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय, समता और स्वाभिमान के प्रतीक हैं। आज जरूरत है कि हम उनके आदर्शों को आत्मसात कर समाज में जागरूकता फैलाएं।
विशिष्ट अतिथि नंदेश्वर यादव जिलाध्यक्ष समाजवादी लोहिया वाहिनी ने कहा कि
बाबा साहब द्वारा रचित संविधान केवल एक विधिक दस्तावेज नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन और क्रांति का संकल्प-पत्र है, जिसने भारत को एक नया दिशा और पहचान दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान पेशकर आर्य ने की, जबकि संचालन शैलेश सिंह शैलू मौर्य राजवंश, प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजवादी युवजन सभा ने किया।
अपने भावनात्मक संबोधन में शैलेश सिंह शैलू ने कहा कि एक युगद्रष्टा विचारधारा हैं। हमें उनकी केवल जयंती नहीं, बल्कि उनके विचारों और संघर्षों को गांव-गांव, गली-गली तक पहुँचाना है। जब तक समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय और सम्मान नहीं पहुंचता, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
इस अवसर पर समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष कुलदीप राव, बेचू लाल गौतम, मनीराम गौतम, त्रिलोकी गौतम, रमेश गौतम, रजित राम वर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।