-->
 स्पार्क कालेज की छात्रा शना को मिला टैबलेट फोन

स्पार्क कालेज की छात्रा शना को मिला टैबलेट फोन

 


स्पार्क कालेज की छात्रा शना को मिला टैबलेट फोन 

वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस के मुहिम के अंतर्गत इनर व्हील क्लब बहराइच की संस्था ने स्पार्क ग्रुप आफ कॉलेज की छात्रा शना को चुना और उसे सैमसंग का टैबलेट दिया।




स्पार्क ग्रुप आफ कॉलेज की डायरेक्टर डा.अभिलाष वर्मा ने इनर व्हील क्लब के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर इनर व्हील क्लब की प्रेसिडेंट चेतन अग्रवाल, सेक्रेटरी ज्योति बंसल, स्पार्क ग्रुप आफ कॉलेज की डायरेक्टर डा.अभिलाष वर्मा, प्राचार्य मोहसिन समेत स्टाफ व  छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।