-->
 टीकाकरण अभियान का सीएचसी अधीक्षक डा.अभिषेक अगिनहोत्री ने किया निरीक्षण

टीकाकरण अभियान का सीएचसी अधीक्षक डा.अभिषेक अगिनहोत्री ने किया निरीक्षण

 


टीकाकरण अभियान का सीएचसी अधीक्षक डा.अभिषेक अगिनहोत्री ने किया निरीक्षण 

वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। 24 अप्रैल से 10 मई तक चलने वाले विशेष टी डी टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेजवापुर के  अधीक्षक डॉ अभिषेक अग्निहोत्री द्वारा प्राथमिक विद्यालय मोगलहा, हुसैनपुर, एकडला, ढुढैला का निरीक्षण किया तथा उपस्थिति कक्षा पांच व कक्षा दस मे पंजीकृत सभी बच्चों को उक्त टीका से आक्षादित करने हेतु निर्देशित किया। 

उन्होंने कहा कि जो बच्चें विद्यालय नहीं आते है उन्हें सम्बंधित आशा के द्वारा घर घर जा कर बुला कर उक्त टीको से आक्षादित करे। डॉ अग्निहोत्री ने बताया की आज कुल 49 विद्यालयों मे टीकाकरण का कार्य सम्बंधित एएनएम द्वारा किया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान एएनएम राधा देवी, संध्या कुमारी, शैल कुमारी आशा रीना देवी,उर्मिला देवी, प्रतिभा मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।