-->
दीपक ने मुहब्बत मे नाकामी मिलने पर गर्लफ्रेंड ज्योति को गोली मारी.. फिर खुद को गोली मारी

दीपक ने मुहब्बत मे नाकामी मिलने पर गर्लफ्रेंड ज्योति को गोली मारी.. फिर खुद को गोली मारी


दीपक ने मुहब्बत मे नाकामी मिलने पर गर्लफ्रेंड ज्योति को गोली मारी.. फिर खुद को गोली मारी

 आगरा। नाकाम मुहब्बत का अफसाना लिखा गया, युवक दीपक ने मुहब्बत मे नाकामी मिलने पर गर्लफ्रेंड ज्योति के घर जाकर दोनों को कमरे मे लॉक किया। पहले ज्योति को गोली मारी.. फिर खुद को गोली मारकर जान दें दी। 


ज्योति दीपक के भाई की साली थी, लड़की का परिवार दीपक संग विवाह को तैयार नहीं था.. ऐसे मे दीपक ने बड़ा कदम उठा लिया।


ज्योति बीटीसी कर रही थी। उसकी बड़ी बहन की शादी 2021 में दीपक के बड़े भाई अभिषेक के साथ हुई थी। दीपक गुजरात से पॉलीटेक्निक कर रहा था। होली पर वो अपने घर आया था, तभी से शादी का दबाव बना रहा था ज्योति के घर वाले उसका कही और रिश्ता तय करना चाहते थे।