
बेवफा मुहब्बत... गर्लफ्रेंड ने सुसाइड नोट लिख जान दें दी लिखा.. मेरी मौत का जिम्मेदार 'मेरा अपना बेवफा पंकज'
बुधवार, 16 अप्रैल 2025
बेवफा मुहब्बत... गर्लफ्रेंड ने सुसाइड नोट लिख जान दें दी लिखा.. मेरी मौत का जिम्मेदार 'मेरा अपना बेवफा पंकज'....
MP के इंदौर मे बॉयफ्रेंड पंकज की शादी कही और तय होने से आहत गर्लफ्रेंड हर्षिता ने फांसी लगाकर जान दें दी। बॉयफ्रेंड की बारात 2 दिन बाद जानी थी।
प्रेमी की बेवफाई से युवती इतनी आहत हुई की उसने खुद ही अपनी साँसों की डोर तोड़ दी। सुसाइड नोट मे उसने पंकज को बेवफा बॉयफ्रेंड लिखा। अपनी मौत का जिम्मेदार भी पंकज को बताया।