
अग्निदुर्घटना की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचे अधिकारी कर्मचारी
अग्निदुर्घटना की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचे अधिकारी कर्मचारी
वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। उप जिलाधिकारी पयागपुर राकेश कुमार मौर्या ने बताया कि तहसील पयागपुर के थाना रानीपुर अन्तर्गत अपरान्ह लगभग 02ः30 बजे हुई अग्निदुर्घटना में 17 झोपड़ी जल कर नष्ट हो गईं हैं। इसके अलावा अग्निदुर्घटना में 01 भैंस, 03 गाय, 02 बछड़े और 19 बकरियों की जलने से मृत्यु हो गई है तथा 04 जानवर घायल हुए है। अग्निदुर्घटना से कोई जनहानि नहीं हुई है।
उप जिलाधिकारी श्री मौर्या ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर राजस्व, पुलिस विभाग, पशु चिकित्सा व अग्निशमन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। दुर्घटना स्थल पर तकनीकी खराबी के कारण दमकल वाहन द्वारा पानी खींच न पाने कारण मौके पर मौजूद स्टाफ व ग्रामवासियों के सहयोग से आग को नियंत्रित कर बुझाया गया। श्री मौर्या ने बताया कि अग्निशमन विभाग को कड़ी चेतावनी दी गई है कि अग्निशमन से सम्ब्न्धित उपकरणों को प्रत्येक दशा में क्रियाशील रखा जाये अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्यवाही की जायेगी। श्री मौर्यो ने बताया कि अग्निकांड से पीड़ित परिवारों को भोजन एवं राशन की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से कराई गई है जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा ना हो। उन्होंने बताया कि अग्निकाण्ड में हुई क्षति का आंकलन राजस्व कर्मियों से कराया जा रहा है।