
सीएचओ ने मरीजों को संचारी रोग के बारे में दी जानकारी
सीएचओ ने मरीजों को संचारी रोग के बारे में दी जानकारी
रिपोर्ट वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) भानु दीक्षित ओपीडी में मरीज को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे में विधिवत जानकारी दी। उन्होंने मरीजों को बताया कि मच्छरों के काटने से गंदा भोजन करने से अपने आसपास साफ सफाई न होने से संचारी रोग होता है। मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए सबसे जरूरी है कि घर एवं सार्वजनिक स्थानों की सफाई के प्रति हम जागरूक रहें। बारिश के मौसम में मच्छरजनित रोग बहुतायत में होता है। इसीलिए, बारिश का मौसम आने से पहले संचारी रोग माह मनाया जाता है।मच्छर जनित रोगों से लोगों को जागरूक करने के लिए होता है। आप लोग अपने के साथ आसपास के लोगों को भी संचारी रोगों के बचाव के बारे में जानकारी दें। अगर आप लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित कोई समस्या आती है तो उसे नजरअंदाज न करें तुरंत अपने नजदीकी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में जाकर परामर्श लें।
संचारी रोगों के लक्षण
खांसी
जुकाम
बुखार
शरीर में दर्द
दस्त
उल्टी
त्वचा पर चकत्ते
ऐसे करें बचाव
- अपने आस पास साफ सफाई रखे
- पूरी बांह के कपड़े पहने
- आस पास पानी न जमा होने दे
- बच्चों को मच्छरदानी में सुलाए
- खाना खाने से पहले हाथ धोएं
- अपनी स्वच्छता का ध्यान रखें
- आस पास लगी घास एवं झाड़ी को साफ रखें।
- सांप एवं स्वच्छ पानी का उपयोग करें अगर साफ पानी की व्यवस्था नहीं है तो पानी को उबाल के पिए।
- आशा के द्वारा दी गई पानी को साफ करने वाली दवाई को पानी में मिलकर ही अपने बच्चों को पिलाइए एवं स्वयं पिए।