-->
 नाम  है अमृत सरोवर पर अमृत की एक बूंद नही

नाम है अमृत सरोवर पर अमृत की एक बूंद नही

 


नाम  है अमृत सरोवर पर अमृत की एक बूंद नही 

वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। बहराइच (महसी) ब्लाक तेजवापुर मामला ग्राम पंचायत नहकटिया का है। जहा आज दैनिक भास्कर की टीम ने पड़ताल की ग्राम पंचायत में पाया गया की पंचायत भवन में एक भी कम्प्युटर सामग्री नही है न तो कोई कुर्सी है। पंचायत भवन में मेन गेट पर एक ही पल्ला लगा वही सुलभ सौचालय भी बंद रहता है पानी तक की भी व्यवस्था नही है बात करे अमृत सरोवर की तो उसमें भी पानी की एक बूंद भी नही है। ग्राम पंचायत में जो भी सरकार द्वारा पैसा विकास के लिए आया। 

उसमें प्रधान और सचिव ने मिलकर बंदर बांट किया जबकी सूत्रो के हवाले से खबर यह भी है की पंचायत भवन के कम्प्यूटर और स्टेशनरी के नाम पर लाखो निकाल लेते है पर काम कुछ नही होता है। ग्राम पंचायत में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हुआ है ग्रामीण भी परेशान है की सराकारी कर्मचारी आख मूदे हुए है। अगर ग्राम पंचायत में उच्च स्तरीय जांच हुई तो सारी पोल खुल जायेगी ग्राम पंचायत में एक भी ढ़ंग का काम नही हुआ है सब कामो में भ्रष्टाचार की सारी पराकाष्ठा को पार कर दिया है।


वही जब खंड विकास अधिकारी राजेंद्र प्रसाद से बात की गई तो उन्होने बताया की पंचायत भवनो की स्थित देखने के लिए टीम का गठन किया गया है जल्द ही कठोर कार्रवाई की जायेगी।