
गांवों में बच्चों के नहीं है आधार, कैसे बढ़े नामांकन, टेंशन में शिक्षक
गांवों में बच्चों के नहीं है आधार,कैसे बढ़े नामांकन, टेंशन में शिक्षक
रिपोर्ट वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। विकासखंड तेजवापुर के ग्राम पंचायत सिसई हैदर में लगभग काफी बच्चों का आधार कार्ड न होने की वजह से बच्चों का विद्यालय में नामांकन नहीं हो पा रहा है। इसको लेकर शिक्षक भी टेंशन में हैं। प्राथमिक विद्यालय चाइनपुरवा सेकेंड में एक अप्रैल से 11 अप्रैल तक में मात्र 10 बच्चों का नामांकन हुआ है। प्रधानाध्यापिका ममता शर्मा ने बताया कि गांवों में बच्चों का आधार न बनने से नामांकन नहीं हो रहा है। बच्चों के नामांकन के लिए विद्यालय बंद करने के बाद लगातार गांवों में जाकर अभिभावकों से संपर्क किया जा रहा है। अभिभावकों से बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया गया है।
अभिभावकों ने शिक्षिकों से कहा कि अगर ग्राम पंचायत में आधार कार्ड बनवाने के लिए कैंप लग जाए जिससे हम लोगों को सहुलियत मिलेगी। और हम लोगों को बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। जनसंपर्क में प्रधानाध्यापिका ममता शर्मा, शिक्षिका अंजुल धवन व जूही साहू मौजूद रही।