
ग्रामीणों क्षेत्र के छात्र छात्राओं ने लहराया परचम
ग्रामीणों क्षेत्र के छात्र छात्राओं ने लहराया परचम
वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। तेजवापुर ब्लॉक के पट्टी रामगढ़ी स्थित पीडी पाठक इंटर कॉलेज में हाई स्कूल की छात्रा नूर बानो ने 89.12 प्रतिशत,अनामिका मौर्य 85 प्रतिशत,साधना कश्यप 80 प्रतिशत व अलीम खान 80 प्रतिशत अंक हासिल किया है।
उच्च प्राथमिक विद्यालय यादवपुर के प्रधानाध्यापक राजेश पांडे ने बताया कि सभी हाईस्कूल की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र छात्राएं कक्षा एक से आठ तक की पढ़ाई उच्च प्राथमिक विद्यालय यादवपुर से किया है।नूर बानो का चयन एनएमएमएस में चयन हुआ था।घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बच्चों के अभिभावक आगे पढ़ाने में सक्षम नहीं थे।
बच्चों की उत्सुकता व पढ़ने की ललक देखकर उनके अभिभावकों से बच्चों के दाखिले की सिफारिश किया।तो अभिभावकों ने ब्लाक क्षेत्र के पीडी पाठक इंटर कॉलेज पट्टी में एडमिशन कराया। बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ हमने तीनों बच्चों को स्कूल में ही सभी विषयों की को पढाया। बच्चों की त्याग और उनकी तपस्या का ही फल है कि आज बिना कोचिंग बिना स्कूल के अच्छे अंक हासिल किया है। यह हमारे विद्यालय और पूरे गांव के गौरव का विषय है।