
उप कृषि निदेशक ने ग्रहण किया पदभार, किसानों को उचित मूल्य पर खाद-बीज उपलब्ध कराने का रहेगा प्रयास: विनय कुमार
उप कृषि निदेशक ने ग्रहण किया पदभार, किसानों को उचित मूल्य पर खाद-बीज उपलब्ध कराने का रहेगा प्रयास: विनय कुमार
वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। शनिवार को रायबरेली से स्थानांतरित होकर नवागंतुक उप कृषि निदेशक ने बहराइच पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया।अभी तक उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कैसरगंज डॉ शिशिर कुमार वर्मा प्रभारी के तौर पर काम कर रहे थे।बहराइच आगमन पर कृषि विभाग के राजकीय कृषि बीज भंडार तेजवापुर के प्रभारी नवनीत कुमार व अवर अभियंता नितिन कुमार मौर्य ने घाघरा घाट पहुंचकर नवागंतु कृषि उपनिदेशक को पुष्प गुच्छ देखकर स्वागत किया। उप कृषि निदेशक विनय कुमार ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि सरकार कि योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा किसानों तक उनकी पात्रता के हिसाब से पहुंचाया जाए।
ताकि किसान अपनी आमदनी बढा सके। मोटे अनाज के उत्पादन पर सरकार का काफी जोर है, इसके लिए किसानों को प्रेरित किया जाएगा। लाभार्थी परक योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा पात्र किसानों को जोड़ना प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल खरीफ की बुवाई आने वाली है, किसानों को उचित मूल्य पर खाद, बीज, कृषि रक्षा रसायन मिले।उनकी गुणवत्ता अच्छी हो यह सुनिश्चित किया जाएगा। प्रधानमंत्री किसान योजना से जुड़कर ज्यादा से ज्यादा अपनी फसलों का बीमा कराएं ,इस पर भी जोर है।