-->
ज़ीरो पावर्टी लाइन सर्वे में चिन्हित लोगों को अन्य योजनाओं से किया जाय आच्छादित

ज़ीरो पावर्टी लाइन सर्वे में चिन्हित लोगों को अन्य योजनाओं से किया जाय आच्छादित



ज़ीरो पावर्टी लाइन सर्वे में चिन्हित लोगों को अन्य योजनाओं से किया जाय आच्छादित 

 गो आश्रय स्थलों के लिए अधिक से अधिक भूसा दान कराएं अधिकारी: DM

लक्ष्य के अनुरूप सुनिश्चित की जाय गेहूॅ की खरीद 

वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। जिले में संचालित स्थायी एवं अस्थायी गौ आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशों के लिए भूसा क्रय की समीक्षा हेतु शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान डीएम ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि तत्काल टेण्डर की प्रक्रिया को पूर्ण कराएं। उन्होनें कहा कि टेण्डर की प्रक्रिया तत्काल पूर्ण कराएं इसके साथ ही प्रयास करें कि भूसे के दाम बहुत मुनासिब होने चाहिए। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों व पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र के बड़े कृषकों को भूसादान करने के लिए प्रेरित करें। डीएम ने कहा कि वर्तमान में गेहूॅ की फसल तैयार हो गई है इसलिए कृषकों से दान स्वरूप अधिक से अधिक भूसा प्राप्त कर उसका संग्रह कर लिया जाय। 

ग्रीष्म ऋतु को मद्देनज़र रखते हुए डीएम ने बीडीओ व पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि गो आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशों को गर्मी, धूप व लू से बचाव के लिए सभी आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित कर लिये जायें। डीएम ने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी गो आश्रय स्थल पर ताज़े पानी, भूसा, हरे चारे व छांव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये ताकि कोई भी पशु धूप में न रहने पाये। डीएम ने पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि नियमित रूप से गो आश्रय स्थलों का निरीक्षण करते रहें और सभी दुर्बल एवं बीमार पशुओं को समुचित चिकित्सा उपलब्ध करायी जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी गो आश्रय स्थलों को सीसीटीवी कैमरे से आच्छादित कर उसका लिंक मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अपने में रखकर गो आश्रय स्थलों की डे-बाई-डे मानीटरिंग कराते रहें। डीएम ने बीडीओ को निर्देश दिया कि क्रिटीकल गैप योजना से कराये गये कार्यों विशेषकर सोलर पैनल को क्रियाशील रखा जाय ताकि जलापूर्ति में कोई समस्या न उत्पन्न हो। डीएम ने खण्ड विकास अधिकारियों को यह भी सुझाव दिया कि मा. जनप्रतिनिधियों से सहयोग प्राप्त करते हुए गो आश्रय स्थलों संसाधनों का विकास कराएं।

इसी प्रकार ज़ीरो पावर्टी लाइन सर्वे कार्य की समीक्षा के दौरान डीएम ने ग्रामवार रिव्यू करते रहने का सुझज्ञव दिया। डीएम ने निर्देश दिया कि सूची जारी करने से पहले पात्र व अपात्र लोगों को चिन्हित कर लिया। सर्वें के दौरान ग्राम के सभी मजरों को शामिल करें। सर्वे में पात्र पाये गये लोगों की सूची एक्सल शीट पर तैयार की जाय। डीएम ने कहा कि शासन के निर्देश हैं कि ज़ीरो पावर्टी लाइन सर्वें में चिन्हित लोगों को सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे मनरेगा जाबकार्ड, स्वच्छ शौचालय, आयुष्मान कार्ड, अन्त्योदय कार्ड, विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाओं से भी आच्छादित किया जाय। डीएम ने कहा कि ज़ीरो पावर्टी लाइन सर्वे का मुख्य उद्देश्य यही है कि पात्र व्यक्तियों के सर पर छत के साथ उन्हें अन्य योजनाओं का भी लाभ प्राप्त हो ताकि उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके।

गेहूॅ खरीद कार्य की समीक्षा के दौरान जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी रूपेश सिंह ने बताया कि रबि विपणन वर्ष 2025-26 अन्तर्गत जनपद को 68000 मी.टन गेहूॅ चारीद का लक्ष्य आवंटित हुआ है। जिले में 184 क्रय केन्द्र के माध्यम से 25 अप्रैल तक 13522.34 मी.टन गेहूॅ की खरीद की गई है। जो कि गत वर्ष की तुलना में डेढ़ गुना अधिक है। उन्होंने बताया कि मात्रात्मक दृष्टि से देखा जाय तो पूरब के जनपदों में गेहूॅ खरीद में बहराइच दूसरे स्थान पर है। डीएम ने निर्देश दिया कि जनपद में लक्ष्य के अनुरूप गेहू की खरीद सुनिश्चित करायी जाय। किसी भी क्रय केन्द्र पर किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। डीएम ने जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को निर्देश दिया कि सघन पर्यवेक्षण करते रहें। गेहूॅ खरीद कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता मिलने पर सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लायी जाये। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, डीएसओ नरेन्द्र तिवारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बी.पी. सत्यार्थी, एडीएसटीओ अर्चना सिंह सहित बीडीओ, सीडीपीओ, आईसीडीएस विभाग, तहसीलदार व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।